ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:निदेशक, वाणिज्य का वाणिज्यिक पैरामीटर फेल, GROUP में मचा हड़कंप,सईंया भये कोतवाल तो डर काहे का,मध्यांचल में दंडनात्मक कार्यवाही पूर्वांचल में दाल फ्राई

वाराणसी 31 जनवरी:उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन द्वारा राजस्व वसूली के व्यापक अभियान औऱ निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिकारियो की राजस्व वसूली की कार्य कुशलता के लिए वाणिज्यिक पैरामीटर्स बना रखे है वर्तमान में वाणिज्यिक पैरामीटर्स के अनुसार फिट काम न कर पाने वाले अभियंताओ के ख़िलाफ़ मध्यांचल निगम के बड़के बाबू ने दंडनात्मक कार्यवाही की।

पूर्वांचल के निदेशक,वाणिज्य का वाणिज्यिक पैरामीटर्स हुआ फेल,भेज दी गलत फ़ंडिंग,नही है कार्यवाही का कोई डर

पूर्वांचल में राजस्व वसूली के लिए निदेशक, वाणिज्य द्वारा फ़रमान जारी कर निर्धारित राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वाणिज्यिक पैरामीटर्स के कोरम को पूरा करते हुए पिछले माह से लगभग 19-20 प्रतिशत कम वसूली का रिकॉर्ड कायम किया है औऱ जनाब के द्वारा राजस्व वसूली की धनराशि की गलत फंडिंग कर कारपोरेशन मुखिया को भेज दी जिसकी जानकारी होने से अधिकारियो में हड़कम मच गया,सभी अपनी अपनी वसूली का मिलान करने लगे की कहीं निदेशक, वाणिज्य की गलतियो का खामियाजा वाणिज्यिक पैरामीटर्स के तहत अभियंताओं को न भुगतना पड़े। पूर्वांचल के बड़के बाबू को सारी जानकारी होने के बाद भी निदेशक, वाणिज्य को वाणिज्यिक पैरामीटर्स पर फेल होने पर कार्यवाही की हिम्मत नही जुटा पा रहे है।

बड़के बाबुओं का हंटर सिर्फ अभियंताओ पर,निदेशक की मौज ही मौज

वाणिज्यिक पैरामीटर्स पर खरे न उतरने वाले अभियंताओ पर UPPCL में तत्काल दंडनात्मक कार्यवाही हो जाती है मध्यांचल के बड़के बाबू द्वारा कईओ अभियंताओ पर कार्यवाही कर सन्देश दिया की अभियंताओ को हर हाल में वाणिज्यिक पैरामीटर्स पर खरा उतरना पड़ेगा।
सूत्र बता रहे हैं की निदेशक,वाणिज्य की वाणिज्यिक पैरामीटर्स की गलती का ठीकरा फोड़ने के लिए किसी बेचारे अभियन्ता की तलाश हो गई है।

चाय की दूकानों पर चर्चाओं को दौर,पूर्वांचल का खाता औऱ बही शम्भू की नजर में सब सही

प्रबंध निदेशक पूर्वांचल कार्यालय के बाहर चाय की दुकानों पर कर्मचारियो के द्वारा आपस मे चर्चा के दौरान बड़के बाबू की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते नजर आ रहे है कि बड़के बाबू द्वारा एक ही दिन में बस्ती जिले की शिकायत को दूर दृष्टि से जांच कर बगैर स्पष्टीकरण मांगे प्रथम दृष्टया दोषी क़रार कर अभियंता को निलंबन का फरमान जारी कर दिया,अब निदेशक, वाणिज्य द्वारा गलत फंडिंग की रिपोर्ट शीर्ष प्रबंधन को भेज दी उसका खुलासा भी हो गया पर आ अभी तक बड़के बाबू की दूर दृष्टि नही खुली,अगर यही गलत फंडिंग किसी अभियन्ता ने भेजी होती तो अभी तक उस अभियन्ता को बड़के बाबू द्वारा शीर्ष प्रबंधन को गलत सूचना देने में प्रथम दृष्ट्या दोषी करार कर निलंबित कर उसको जीवन निर्वाह भत्ते देने का फरमान जारी हो गया होता।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *