एक झलक

विद्युत विभाग:पूर्वान्चल में हाहाकार,MD के सारे दावे फेल,पूर्वान्चल मुख्यालय समेत वाराणसी की ज्यादातर बिजली बंद,बस्ती अंधेरे में,MD साहेब का घर उजाले में

वाराणसी/पूर्वान्चल 17 मार्च: बिजलीकर्मियो की हड़ताल से पूरे पूर्वान्चल में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई । प्रबंध निदेशक के बिजली नही होगी बाधित,दावे का जमीन पर हवा निकलते नजर आ रही है वाराणसी की तमाम उपकेन्द्रो की बिजली सप्लाई ठप होने की खबरे है ।
पूर्वान्चल मुख्यालय में भी बिजली ठप हैं हाइडिल कॉलोनी,विद्युत नगर में बिजली बंद होने से विभागीय आवासों में पानी की सप्लाई बंद है खबर है की प्रबंध निदेशक समेत अधिकारियो की लाइट की व्यवस्था सूचारू रूप में चल रही हैं।
DPH, पांडेपुर, मैदागिन, आदि के कई इलाकों में बिजली बाधित है,बहुत सारी जगहों की बिजली सप्लाई चालू है
बस्ती पूरी तरह बाधित रही खबर प्राप्त होने तक बिजली सप्लाई चालू करने का काम जारी है
*जनपद बस्ती की विद्युत आपूर्ति का रिपोर्ट कार्ड*
1.गांधीनगर उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
2.मालवीय रोड उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
3. बड़ेबन उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद
4. पुरानी बस्ती उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
5. पॉलिटेक्निक उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद
6. गिदही उपकेंद्र विभागीय कॉलोनी व एक अन्य उपभोक्ता के अतिरिक्त पूर्ण रूप से बंद
7. कैली उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद
8. कलवारी उपेंद्र पूर्ण रूप से बंद
9.नगर बाजार उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
10.बहादुरपुर उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद
11. कप्तानगंज केंद्र पूर्ण रूप से बंद
12. गौर उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
13. दुबौला उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद
14. भानपुर उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद
15. दसिया उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद
16. रुधौली उपकेंद्र लगभग पूर्ण रूप से बंद
17. बाघ नगर उप केंद्र पूर्ण रुप से बंद
18.व्योत्हारा उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
19. बजहा केंद्र पूर्ण रुप से बंद
20. ओड़वारा उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
21. मुंडेरवा उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद।
22.महसो उपकेंद्र केंद्र पूर्ण रुप से बंद
23. बनकटी उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद
24. कुदरहा उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
25. गांउखोर उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
26. सल्टौआ उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
27. बभनान उपकेंद्र पूर्ण रूप से बंद है
28.दुबौलिया उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद
29. रुधौली तहसील पूर्ण रूप से बंद
30. श्रृंगीनारी उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद।
31. मखौड़ा उप केंद्र के दो फीडर बंद
32. विक्रमजोत उपकेंद्र के दो फीडर बंद
33. एकडेंगवा वा उपकेंद्र पूर्ण रुप से बंद

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *