पूर्वांचल

विद्युत विभाग:वाराणसी में अघोषित लाइट कटौती के ऊर्जामंत्री को ट्वीट के बाद मचा हड़कम: चेयरमैन के आदेश पर बिजली कटौती वाले स्थान को सारा दिन करते रहे चिह्नित

वाराणसी 1 जून: बुधवार को पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम में वाराणसी शहर में अघोषित बिजली कटौती का ऊर्जा मंत्री के ट्विटर पर बुधवार को शिकायत पर डिस्कॉम प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। अधिकारी पूरा दिन अधिकारी उस इलाके को चिह्नित करने में लगे रहे, जहां सबसे अधिक बिजली कट रही है। काफी प्रयास के बाद लहरतारा इलाके में बिजली कटने का पता चलने पर देर रात वेसू सर्किल के अधीक्षण अभियंता-प्रथम अनूप कुमार सक्सेना और नगरीय विद्युत वितरण खंड-सप्तम (मंडुवाडीह) आशीष कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
दोनों अधिकारियों को समय के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है। ताकि, ऊर्जा मंत्री को इससे अवगत कराया जा सके। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता (तकनीकी) एसएम गर्ग की ओर स्पष्टीकरण पत्र जारी किया गया है।
ऊर्जा मंत्री की ओर से व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से अवगत कराया गया है कि वाराणसी शहर के लहरतारा क्षेत्र में सबसे कटौती चरम पर है। इसकी सूचना संबंधित डिवीजन के अधिशासी अभियंता और सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियन्ता को नहीं रहती है
वाराणसी के उपभोक्ता चंद्र प्रकाश नाम के एक व्यक्ति ने दोपहर में ऊर्जा मंत्री को ट्विट किया। इसमें वाराणसी शहर में बिजली अधिक कटने का उल्लेख किया गया था। साथ् ही सरकार की छवि धूमिल होने की भी बात कही। इस पर ऊर्जा मंत्री ने तत्काल पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज को मैसेज भेजकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। चेयरमैन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार को मैसेज भेज दिया। इसके बाद डिस्कॉम अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। बिजली कटौती वाले इलाके की खोजबीन शुरू हो गई।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *