पूर्वांचल

विद्युत विभाग:हडताली कर्मचारियों के कटे वेतन की मांग के लिए भूख हड़ताल,मिला कोरा आश्वासन

वाराणसी 30 मई:विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन, उत्तर प्रदेश, विद्युत मजदूर संगठन एवं विद्युत संविदा मजदूर संगठन वाराणसी द्वारा 29 मई 2023 को श्री संजय कुमार सिंह, पूर्वान्चल अध्यक्ष संविदा के अध्यक्षता में वाराणसी सहित जौनपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र, वाराणसी के कार्यालय पर भूख हड़ताल / आमरण अनशन किया गया।
उल्लेखनीय है की विगत दिनों संघर्ष समिति की समझौता लागू करो के तहत कार्यवाहिस्कार के बाद 3 दिन तक हड़ताल की गई थी,कोर्ट के आदेश पर हडताली कार्मिको/अधिकारियों का 3 दिनों को वेतन/पेंसन पर रोक लगा दी गई थी।वहीँ संघर्ष समिति से अलग हुए कुछ संगठनो के द्वारा अपने तथाकथित सदस्यों के वेतन कटौती का विरोध किया गया औऱ लगातार रोके गए वेतन को देने की मांग करते रहे वंही दूसरी तरफ प्रबंधन का कहना है की जांचोपरांत हड़ताल में शामिल अनुपस्थित कर्मियों के वेतन को रोका गया है।

मुख्य अभियंता से हूई वार्ता,मिला आश्वासन

संगठन के पदाधिकारियों के दिन भर भूख हड़ताल के बाद शाम को वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियंता के लम्बी वार्ता हूई। मुख्य अभियंता द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को समस्या के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया।
मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया की कर्मचारियों के समस्याओं के लिए वार्ता के दरवाज़े हमेशा खुले हुए हैं, भूख हड़ताल या किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन करना उचित नही है

भूख हड़ताल में मुख्य रूप से इन्द्रेश राय, वेद प्रकाश राय, राहुल कुमार, संजय कुमार सिंह, संदीप कुमार, विरेन्द्र सिंह, दीपक वर्मा, रविन्द्र पटेल, संतोष कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार सिंह, धनन्नजय सिंह, धनश्याम जी, विकास पाल, रंजी पटेल, अरविन्द मौर्या, राजू अम्बेडकर, अवनीश जी, राहुल श्रीवास्तव भुवाल प्रजापति, उमेश कुमार यादव, संतकृपाल यादव, प्रेम चन्द्र प्रजापति, अवनीश मिश्रा, प्रमोद गोंड, धीरज चौरसिया, रोहित मिश्रा आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *