ताज़ातरीन

विद्युत विभाग: यूपी के मिर्जापुर ई०टेडरिंग भ्रष्टाचार,खुलती काले कारनामो की परतें

2अप्रैल 2023

#विंध्याचल माई के दरबार के सौंदर्यीकरण व कॉरिडॉर के कार्यो में भ्रष्टाचार करने में फंसे अधीक्षण अभियंता के भ्रष्टाचार की परतें प्रारंभिक तौर से खुलने लगी।
#अंडरग्राउंड केबलिंग के ई०टेंडर के प्रकाशन से संबंधित समाचार पत्र गायब।
#अंडरग्राउंड केबलिंग के टेंडर के पार्ट-1 खुलने के बाद पार्ट-2 खुलने के प्रकाशन से संबंधित समाचार पत्र भी गायब।
#अधीक्षण अभियंता के द्वार भेजे गए email का औऱ पत्रों भी गायब होने की खबर।
#पार्ट-1 और पार्ट-2 के खुलने में 45 दिन का लगा समय।
#45 दिनों के दौरान अधीक्षण अभियंता ने लगाई अपनी मनमानी शर्ते।
#प्रतिभागियों में शामिल 7 फेर्मो के पार्ट-1 देखने के बाद चहेते फार्म को फायदा देते हुए लगाई मनमानी शर्ते।
#प्रतिस्पर्धा में 7.50 करोड़ के टेंडरर को टेंडर न दे कर 9.50 करोड़ वाले चहेते टेंडरर को दिया ठेका।
#विभाग को लगाया लगलब 2 करोड़ से ज्यादा का चूना।
#अभी तक नही बनी निष्पक्ष जांच कमेटी।
#भ्रस्टाचारिओ को बचाने में लगा पूर्वान्चल प्रबंधन।
#मध्यांचल से लेकर पूर्वान्चल तक ई०टेडरिंग में भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार की परतें अभी बाकी…..

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *