पूर्वांचल

विधुत विभाग बस्ती के तकनीशियन ओमप्रकाश का मानसिक उत्पीड़न करने वाले दोषी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने मांग को लेकर प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

वाराणसी26जुलाई2021: राज्य विद्युत परिषद का प्राविधिक कर्मचारी संघ की पूर्वांचल क्षेत्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित आंदोलन के दूसरे चरण में पूर्वांचल क्षेत्र अंतर्गत समस्त जिलों के संघ सदस्य तकनीकी कर्मचारियों ने पूर्वांचल मुख्यालय पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता पूर्वांचल अध्यक्ष गुरु नारायण की उपस्थिति में संपन्न हुई उन्होंने बताया कि दिनांक 29जनवरी को ऊर्जा प्रबंधन एवं प्रतिनिधियों के मध्य संपन्न दो पक्षी वार्ता में बनी सहमति के बिंदुओं का अनुपालन आज दिनांक तक सुनिश्चित न किए जाने से तकनीकी कर्मचारियों को विभागीय कार्य करने में और सहजता महसूस हो रही है जिससे तकनीकी कर्मचारियों में घोर रोष व्याप्त है

इसी क्रम में पूर्वांचल महासचिव सत्या उपाध्याय ने बताया कि टेक्नीशियन श्री ओमप्रकाश का मानसिक उत्पीड़न करने वाले उपखंड अधिकारी से बलवीर यादव के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारणवश संघ के पूर्वांचल परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों को विवश होकर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा जिसके जिम्मेदार पूर्वांचल प्रबंधन है प्रबंधन द्वारा धीमी कार्यवाही से प्रतीत होता है कि प्रबंधन उपखंड अधिकारी का बचाव करना चाहती है जबकि उपखंड अधिकारी पर कई विभागीय FIR शिकायत की पृष्ठभूमि रही है

जोनल सचिव बस्ती नासिर ने बताया कि प्रथम चरण में आज दिनांक 19जुलाई को पूर्वांचल परीक्षेत्र अंतर्गत समस्त जिलों में कोविड-19 के बचाव हेतु शासन प्रशासन स्तर से जारी समस्त दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है

पूर्वांचल अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने बताया कि यदि द्वितीय चरण के आंदोलन के उपरांत भी ने उच्चाधिकारियों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो प्रबंध निदेशक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठना बात क्या होगी वह पूरे प्रदेश में आंदोलन का बिगुल बज जाएगा।

आज पूर्वांचल परी क्षेत्र के समस्त जिले के तकनीशियन कर्मियों ने प्रबंधन के रवैए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए

सभा का संचालन जौनपुर जिलाध्यक्ष अरविंद मिश्रा द्वारा किया गया सभा में पूर्वांचल के सभी जिला पर निधि ने अपना विचार व्यक्त किया जिसमें बस्ती आजमगढ़ जौनपुर मिर्जापुर भदोही फतेहपुर प्रयागराज सिद्धार्थनगर देवरिया गोरखपुर वाराणसी इत्यादि एवं अन्य जिला के प्रतिनिधियों ने बताया कि यदि जल्द ही श्री ओमप्रकाश तकनीशियन का मानसिक उत्पीड़न करने वाले उपखंड अधिकारी बलबीर यादव के विरुद्ध अति शीघ्र जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं किया गया तो प्रबंध निदेशक कार्यालय वाराणसी के समक्ष भूख हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *