एक झलक

विन्ध्य कारीडोर के नाम फर्जी फेस बुक पेज बनाकर साइबर ठगी के आरोप मे एडवोकेट गिरफ्तार

मीरजापुर21जनवरी :पुलिस द्वारा विन्ध्य कारिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर साइबर ठगी करने के अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा शुक्रवार को पुलिसअधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ताकर पत्रकारो बताया एसपी ने बताया कि आरोपी पढ़ा लिखा एडवोकेट (वकील) है एसपी ने बताया कि थाना विन्ध्याचल पर बीते तीन दिन पूर्व 17.जनवरी को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत निवासी भानू पाठक पुत्र सूर्यप्रकाश पाठक द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध विन्ध्य कारिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर साइबर ठगी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-09/2023धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 66C,66D – I.T. Act. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।जिसपर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र घटना का अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में शुक्रवार को थाना विन्ध्याचल व साइबर सेल के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन कर घटना से सम्बन्धित आरोपी मनीष कुमार पुत्र सुखदेव सुबोध गांधी निवासी ए-20 बैंक मेन कालोनी चित्रगुप्तनगर, थाना पत्रकार नगर, जनपद पटना,बिहार को गिरफ्तार किया गया एसपी ने बताया कि थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया गिरफ्तार आरोपी लगभग अड़तालिस वर्षीय मनीष कुमार पुत्र सुखदेव सुबोध गांधी निवासी ए-20 बैंक कालोनी चित्रगुप्तनगर, थाना पत्रकार नगर, पटना बिहार,एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि मां विन्ध्वासनी कोरिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाया था । उक्त फेसबुक पेज पर अपने बैंक एकाउंट का QR कोड लगाकर विन्ध्य कोरिडोर के नाम पर अनुदान राशि को अपने खाते मे मंगा लेता था जिसपर प्राप्त धन राशि को अपने भौतिक सुख सुविधा के लिये प्रयोग करते था पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामदगी विवरण मे दो मोबाइल फोन ठगी का 4000 रू0
आधार कार्ड पंजीकृत अभियोग मे
मु0अ0सं0-09/2023धारा 419,420,467,468,471भा0द0वि0 66C,66D-I.T.Act.थाना विन्ध्याचल व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राय मय पुलिस टीम व।प्रभारी निरीक्षक विनीत राय साइबर सेल मय पुलिस टीम का योगदान रहा

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *