चाय पर चर्चा

विमान को धक्का लगाते दिखे लोग

02नवंबर2021

दो पहिए और चार पहिए गाड़ी को धक्का लगाते हुए तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन विमान को धक्का लगाते हुए लोगों की तस्वीर शायद कभी नहीं देखी होगी. यह वायरल घटना नेपाल के बाजुरा विमानस्थल का है, जहां बुधवार को तारा एयरलाइन्स के विमान को दर्जनों लोग मिलकर धक्का लगा रहे हैं. नेपाल के तारा एयरलाइन्स कंपनी की यह विमान बाजुरा विमानस्थल पर सुरक्षित अवतरण तो कर गया, लेकिन जैसे ही वह रनवे से टैक्सी वे की तरफ जा रहा था कि अचानक विमान के लैंडिंग गियर का एक टायर के फटने की आवाज आई. रनवे और टैक्सी वे के बीच में विमान का टायर फटने से रनवे अवरूद्ध हो गया और जब तक विमान को पार्किंग वे तक नहीं पहुंचाया जाता तब तक कोई भी दूसरा विमान अवतरण नहीं कर सकता था. इसी बीच एक दूसरा विमान बाजुरा विमानस्थल पर लैंडिंग करने का परमिशन मांग रहा था, लेकिन रनवे अवरुद्ध होने की वजह से एटीसी बाजुरा उसे लैंडिंग की इजाजत नहीं दे रहा था. छोटा विमान और फ्यूल कम होने के कारण बहुत अधिक देर तक दूसरे विमान को आसमान में होल्ड नहीं किया जा सकता था. तब विमान को पूरी तरह से खाली कर वहां मौजूद कर्मचारियों और यात्रियों ने मिलकर तारा एयर के विमान को रनवे से पार्किंग तक धक्का देकर पहुंचाया, ताकि दूसरा विमान वहां लैंड कराया जा सके।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *