पूर्वांचल

शासन के मंशानुसार बिजली चोरी रोककर व शत प्रतिशत मीटरिंग कर लाइन लॉस बारह प्रतिशत किए जाने का लक्ष्य

तैयार किया जा रहा है डीपीआर

मिर्जापुर11अगस्त:पूर्वांचल विधुत वितरण निगम प्रबंधनिदेशक विद्याभूषण द्वरा नामित मिर्जापुर के नोडल अधिकारी अनूप चंद्रा मुख्यअभियंता (प्रशासन), डिस्कॉम मुख्यालय, वाराणसी द्वारा आज विद्युत वितरण खण्ड चुनार के अहरौरा, नारायनपुर, अदलहाट व चुनार उपकेंद्रों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अभियंताओ को आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने पिरल्लीपुर, नरायनपुर ,चुनार आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया उपकेंद्रों पर स्थापित ट्रांसफार्मर की की गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं पाए जाने पर कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी किया व कार्य में सुधार नहीं होने पर भुगतान रोकने की चेतावनी दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर

की क्षमता व विद्युत सप्लाई पर पड़ने वाला लोड का परीक्षण कर डीपीआर तैयार कराया जा रहा है,जिसे विद्युत विभाग के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को भेजा जाएगा।उपकेंद्रों पर साफ-सफाई,रख-रखाव को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है।चंद्रा ने बताया कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक घर को सुगमता पूर्वक निर्बाध बिजली मिले और उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो,इस दिशा में शासन व विद्युत विभाग ने तेजी से कार्य आरम्भ कर दिया है, जिसका परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेगा। डीपीआर तैयार कर निर्धारित तिथि के पूर्व भेजने का चंद्रा द्वारा निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता चुनार सुपुष्प,उपखण्ड अधिकारी दीपक पटेल, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *