ताज़ातरीन

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर ने विभागीय उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ01अप्रैल:उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय श्री अनिल राजभर ने सचिवालय के मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति तथा वर्तमान स्थिति में सुधार के लिए प्रदेश सरकार के संकल्प पत्र के अनुसार 100 दिन की कार्ययोजना पर रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय मंत्री श्री अनिल राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड श्रमिकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के िक्र यान्वयन में और अधिक प्रभावी कार्य करेगा जिससे श्रमिकों के हितों की रक्षा की जा सकेगी।

श्री अनिल राजभर ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा राज्य के अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित किए जाने वाले अटल आवासीय विद्यालयों को उत्कृष्ट श्रेणी का बनाया जाय।

श्रम एवं सेवायोजन समन्वय मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले कार्यक्र मों जैसे रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार उपलब् ध कराने, बाल श्रम एवं बंधुवा श्रम का उन्मूलन एवं संबंधितों का पुनर्वास, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने, श्रम विधियों के प्रवर्तन को प्रभावी ढंग से लागू करने संबंध् ाी निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुरेश चंद्रा ने बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा 100 दिन कार्ययोजना संबंधी रोडमैप का भी प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में श्री विपिन कुमार जैन सचिव बोर्ड, अपर श्रमायुक्त एसपी शुक्ला, उप श्रम आयुक्त शमीम अख्तर, विशेष सचिव डीके सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *