पूर्वांचल

संविदाकर्मियों के साथ मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी मांग,बगैर सुरक्षा के राजस्व वसूली के लिए संविदाकर्मियों पर अधिकारियो द्वारा बनाया जा रहा दबाव स्वीकार नही

वाराणसी 21जून:प्रदेश में विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी औऱ राजस्व वसूली के लिए चलाये जा रहे अभियान में बिजली चोरो द्वारा जगह-जगह पर संविदाकर्मियों के साथ गम्भीर मारपीट की घटनाओं पर दर्ज FIR के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर संविदाकर्मियों में आक्रोश है वही दूसरी ओर उनके हौसले पस्त होते देखा जा रहा है पर बिजली चोरो के हौसले बुलंद है जिसके परिणामस्वरूप आये दिन बिजली संविदाकर्मियों औऱ बिजली चोरो के बीच मारपीट की वारदातों की खबरें आ रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ द्वारा चौकाघाट कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर स्थानीय अधिकारियो से विरोध दर्ज कराया गया।

स्थानीय संवाददाता के अनुसार हो रही मारपीट की घटनाओं औऱ ख़ामोश प्रबंधन से विद्युत कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है कर्मचारियो का कहना है कि अधिकारी सिर्फ ज्यादा राजस्व वसूली के लिए दबाव बनाते है संविदाकर्मियों की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नही है,बात-बात पर नौकरी से निकाल देने की धमकी देते है।कर्मचारियों का साफ कहना है कि बगैर सुरक्षा के वसूली के लिए अनैतिक दबाव बनाया जाता रहा तो जल्द ही कार्य बहिष्कार की घोषणा की जायेगी जिसके लिए पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संध के साथ बाकी मजदूर संगठनो की अहम बैठक होनी है।संविदाकर्मियों में चर्चा है कि अगर हमारी समस्याओं के साथ कर्मचारी संगठनों ने साथ नही दिया तो आगामी संयुक्त संघर्ष समिति के किसी भी कार्यक्रम का वहिष्कार होगा,जितने भी संगठन है वे सब संविदाकर्मियों की सदस्यता के बल पर चल रहे है उनका कहना है कि निजीकरण के आंदोलन को सफल बनाने में संविदाकर्मियों का भी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संध का प्रबंधन पर आरोप

संविदाकर्मियों के प्रति इतना असंवेदनशील होने पर संध ने प्रबंधन पर नाराज़गी जाहिर कि मारपीट की घटनाओ की सारी जानकारी होने के बावजूद विभाग के उच्च प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन औऱ पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव न बना कर उल्टे उन्ही कर्मचारियो पर राजस्व वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकी ज्यादातर विद्युत वितरण औऱ राजस्व वसूली का कार्य इन्ही संविदाकर्मियों के द्वारा ही किया जा रहा है आज संविदाकर्मी विद्युत विभाग की रीढ़ की हड्डी की तरह है। संध ने पीड़ित कर्मचारियों को न्याय दिलाने के साथ राजस्व वसूली प्रभावित न हो प्रबंधन से अभियान में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करने की मांग की।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *