ePaper

सपा का अभियान: नाम लिखाएं और 300 यूनिट बिजली फ्री पाएं-अखिलेश

लखनऊ18जनवरी: सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है। आज प्रेस कॉन्फ्रैंस करके अखिलेश यादव ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के बिजली के बिल ज्यादा आए हैं वो आए और अपना नाम लिखवाएं, और सपा की सरकार बनने पर उन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि जिसे तीन सौ यूनिट बिजली फ्री चाहिए वो अपना नाम लिखकर फार्म जमा करे। अखिलेश यादव ने कहा कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना इसे समाजवादी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है। इसके लिए कल से ही अभियान शुरु किया जाएगा। लोगों को उनका बिजली बिल जिस नाम से उनके घर आता है वो नाम इस अभियान के तहत फॉर्म में भरवाया जाएगा।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का अभियान शुरू कर दिया है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बताया कि यह अभियान कल से शुरू होगा। उन्होंने कहा जो लोग फ्री बिजली पाना चाहते हैं, वे सपा पार्टी द्वारा दिए जाने वाले फॉर्म में अपना नाम लिखाएं। ये वही नाम होना चाहिए, जो मौजूदा बिजली बिलों पर आ रहा है। उन्होंने बताया कि सपा के कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन के लिए जाएंगे और उसी दौरान घोषणाओं की जानकारी देंगे और बिजली वाले फॉर्म भी भरवाएंगे। जो भी बिजली का बिल देगा उसका 300 यूनिट बिल सरकार में आते ही माफ कर देंगे।

अखिलेश यादव ने कहा, जिन लोगों के कनेक्शन हैं, या जिन्हें कनेक्शन लेने हैं। वे समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू हो रहे अभियान का हिस्सा बने, अपना फॉर्म भरें। इस फॉर्म में वे वही नाम लिखें, जिस नाम से बिजली के बिल आते हैं। यह अभियान 300 यूनिट फ्री बिजली के लिए हैं। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा, यूपी सरकार पिछले 3-4 महीने से लोगों को बिजली बिल नहीं भेज रही है। बिल इसलिए नहीं भेजे जा रहे हैं, क्योंकि ये बहुत ज्यादा राशि के हैं। सरकार को पता है कि अगर ये बिल भेजे जाते हैं, तो जनता इस तरह से जवाब देगी कि इन्हें जोर का झटका लगेगा और बीजेपी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने बिजली नहीं इस्तेमाल की और मीटर भी नहीं हैं उन्हें भी बिल भेज दिए गए। वहीं उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ, ओलावृष्टि और जानवरों से फसल का नुकसान हुआ लेकिन किसी को मुआवजा नहीं दिया गया।

अखिलेश यादव ने कहा, जो लैपटॉप हमने बांटे थे आप जाकर पूछिए बच्चों को उनसे कितना फायदा हुआ। लखनऊ एचसीएल में 4000 लोगों को नौकरी मिली, लखनऊ और कानपुर मेट्रो में भी हजारों की संख्या में लोगों को नौकरी मिली है। वहीं उन्होंने कहा कि 18 लाख लैपटॉप से कितनी नौकरियां सृजित हुईं ये भी देखना पड़ेगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *