ताज़ातरीन

सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विद्युत विभाग की कार्यशैली उठे सवाल दिए सख्त निर्देश

प्रयागराज24दिसम्बर :सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल(सह अध्यक्ष) एवं सांसद भदोही रमेश चन्द्र बिंद(सह अध्यक्ष) उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में अध्यक्षा ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने तथा सामूहिक रूप से विद्युत कटौती की शिकायतें मिल रही है, जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जो भी विद्युत विभाग से सम्बंधित शिकायतें है, विद्युत के नोडल अधिकारी नोट कर लें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करते हुए जनप्रतिनिधियों को भी की गयी कार्यवाही से अवगत करायें तथा जहां पर विद्युत के तार जर्जर होने या विद्युत कनेक्शन की समस्या है, उसका भी आंकलन करके शामिल किया जाये। जिन व्यक्तियों का बिल बकाया हो, उन्हीं का विद्युत कनेक्शन काटे जाने तथा विद्युत की सामूहिक कटौती न किए जाने का निर्देश दिया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा विद्युत से सम्बंधित जो भी शिकायतें की जाती है, उनके त्वरित निस्तारण के साथ-साथ जनप्रनिधियों को कार्यवाही से अवगत भी कराया जाये। अध्यक्षा ने सौभाग्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों की जांच करायी जाये।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए सांसदों ने कहा कि कितनी सड़कों का प्रस्ताव भेजा गया है तथा प्रस्ताव के सापेक्ष कितनी सड़कों की स्वीकृति मिली तथा स्वीकृत सड़कों का कितना निर्माण कार्य पूरा हुआ है, उसकी विधान सभावार रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। सांसदों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कुल 27 सड़कों में कितनी अपूर्ण है तथा कितनी पूर्ण हो चुकी है की जानकारी लेते हुए उसकी गुणवत्ता की जांच कराये जाने के लिए कहा हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भी सड़कों की शिकायतें आ रही है, उसकों तत्काल ठीक कराया जाये। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि धान क्रय केन्द्रों की ठीक ढंग से जांच करायी जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे निरंतर भ्रमणशील रहकर धान क्रय केन्द्रों की जांच करते रहे तथा जो भी शिकायतें आ रही है, उनका निस्तारण भी करते रहे। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि धान खरीद की लगातार मानटरिंग की जा रही है तथा डिफाल्टर केन्द्रों पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। सांसदगणों द्वारा किसान सम्मान निधि, लघु सिंचाई, पेयजल, खाद्य प्रबंधन एवं वर्मी कम्पोस्ट में कितना कार्य किया गया है कि जानकारी ली गयी तथा इससे सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को बेहतर ढंग से कार्य कराने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति है, उनकों आवास उपलब्ध कराया जाये। खेल-कूद विभाग की समीक्षा करते हुए स्टेडियम की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सांसदों ने कोविड के नियंत्रण के लिए क्या तैयारियां है के बारे में जानकारी ली। उन्होंने टेस्टिंग बढ़ायें जाने, आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए किट की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने, सभी सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य रहने तथा उन्हें केन्द्र पर ही रात्रि निवास करने के लिए कहा है, जिससे आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके तथा जिन केन्द्रों पर चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं है, उन केन्द्रों पर चिकित्सकों की नियुक्ति किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता की असुविधा व समस्याओं को दूर करने के लिए जितने भी सुझाव प्राप्त हुए है, इन सभी सुझावों पर तत्काल कार्य किया जायेगा। हमारी पूरी टीम इस पर तत्परता के साथ कार्य करेंगी। लोक निर्माण, विद्युत, जल जीवन मिशन, धान खरीद, चिकित्सकों की उपस्थिति आदि से सम्बंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है, उनका तत्काल निराकरण किया जायेगा। जो भी सड़कें गड्ढ़ा मुक्त नहीं है, उन्हें तत्काल गड्ढ़ा मुक्त कराया जायेगा तथा सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण की जानकारी जनप्रतिनिधियों से साझा करते हुए कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक सोरांव गीता पासी, विधायक मेजा संदीप पटेल,सदस्य विधान परिषद के0पी0 श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी, गीता देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, परियोजना निदेशक ए0के0 मौर्या, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *