एक झलक

सीतामढ़ी से अयोध्या के संतों का बुलावा, 10 मई को होगा बड़ा आयोजन

अयोध्या23मार्च: रामनगरी में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है तो वही जनकपुरी सीतामढ़ी में माता सीता के भी जन्मोत्सव को भव्यता के साथ मनाया जाएगा 10 मई को जानकी नवमी तिथि पर भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है तो वहीं इस आयोजन में अयोध्या के साधु संत भी शामिल हो जिसको लेकर आज जनकपुरी से आयोजन समिति का डेलिगेशन अयोध्या पहुंचा जहां राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास सहित अन्य कई साधु संतों को भी सीतामढ़ी आने का निमंत्रण दिया है।श्री जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में रामनगरी पंहुचे पांच दर्जन जानकी पुत्रों के दल ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपाल दास, मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महन्त कमलनयन दास, निर्वाणीअनि के श्रीमहन्त धर्मदास महाराज, कारसेवकपुरम में विहिप नेता पुरुषोत्तम नारायण, मीडिया प्रभारी शरद शर्मा, रामवल्लभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, गोला घाट के महन्त सियाकिशोरी शरण, हनुमानगढ़ी के कल्याण दास महाराज, दशरथ महल के महन्त देवेंद्राचार्य महाराज, कनक भवन पुजारी दिनेश महाराज समेत अन्य साधु संतों से मुलाकात की और आमंत्रण सौंपा।अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आयोजन समिति के द्वारा पूज्य संतो तथा विहिप पदाधिकारियों से आग्रह किया कि आगामी 10 मई 2022 को जानकी नवमी पर सीतामढ़ी पधारे व महोत्सव में शामिल हो तथा कहा कि अयोध्या वा सीतामढ़ी के नागरिकों को बीच संवाद हो साथ ही और भी समीप आने का मौका मिले वहीं विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने मिले निमंत्रण को लेकर कहा कि माता जानकी की जन्मभूमि अयोध्या वासियों के लिए श्रीराम जन्मभूमि की भांति ही पूज्य और पवित्र है प्रेम और अपनत्व से परिपूर्ण पधारे भक्त भी हमारे लिए पूज्य हैं स्नेहत्र भरा आमंत्रण अयोध्या और जनकपुर की ही भांति सीता मढ़ी को भी प्रेमसूत्र में बांधने वाला है उन्होंने कहा अयोध्या पधारे जानकी भक्तों ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि यंहा से ट्रेन चलाकर अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ा जाए।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *