पूर्वांचल

स्मार्ट सिटी अंतर्गत राजघाट प्राइमरी स्कूल पुनर्निर्माण कार्य का राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी एवं डॉ0 नीलकंठ तिवारी ने किया भूमिपूजन

वाराणसी20जून2021:राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, श्री सतीश द्विवेदी एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन व धर्मार्थ कार्य, डॉ0 नीलकंठ तिवारी द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत होने वाले राजघाट प्राइमरी स्कूल के पुनर्विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया।

राजघाट प्राइमरी स्कूल का पुनर्निर्माण कार्य एक आधुनिक शिक्षा केंद्र के रूप में वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा कराया जा रहा है जिसमें जी+2 लेवल का निर्माण कराया जाएगा। स्कूल में स्मार्ट शिक्षा हेतु आधुनिक संसाधन व स्मार्ट क्लास के साथ साथ किचन, डाइनिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल प्रसाधन, पुस्तकालय आदि की सुविधा प्रस्तावित है। पूर्व में राजघाट स्कूल का संचालन कक्षा 5 तक होता आ रहा, जिसमें 400-450 छात्र-छात्राएं पढ़ते आए है।

मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, श्री सतीश द्विवेदी एवं मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन व धर्मार्थ कार्य, डॉ0 नीलकंठ तिवारी द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत मछोदरी स्कूल का भी भ्रमण किया गया ।

बता दें कि वाराणसी स्मार्ट सिटी अंतर्गत मिशन कायाकल्प के तहत कुल 18 सरकारी विद्यालयों का पुनर्विकास, फसाड सुधार, टाइलीकरण आदि का कार्य कराया जाना है, जो निश्चित ही गुणवत्तापरक शिक्षा व विकास हेतु लाभदायक सिद्ध होगा एवं हर वर्ग को शिक्षा के साथ समावेशी विकास से भी अवगत कराया जा सके।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *