एक झलक

स्वास्थ्य कर्मियों ने कफ़न ओढ़कर किया अनोखा प्रदर्शन, पुलिस ने भेजा सेन्ट्रल जेल

रायपुर23अक्टूबर: पिछले 63 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को आज राजधानी के बूढ़ातालाब धरना स्थल से पुलिस गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल ले गई । आज सुबह 5 बजे से प्रर्दशनकारी रोड में कफ़न पहन के लेट कर अनोखे ढंग से प्रर्दशन कर रहे थे स्वास्थ्य कर्मियों के आंदोलन की वजह से राजधानी के व्यस्ततम सड़कों में से एक बूढ़ा तालाब में रोड पर यातायात प्रभावित हो रहा था । जिसके बाद पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल भेज दिया । मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जायसवाल ने कहा कि लगातार 63 दिनों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांग नहीं सुन रही है।

इसलिए हम कफ़न ओढ़कर प्रदर्शन कर रहे थे, उन्होंने कहा कि हम सभी स्वास्थ्य कर्मियो ने निर्णय लिया है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तब तक हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे । चाहे सरकार हमें जेल भेज या हमारे साथ केसा भी बर्ताव करे.वही कोतवाली सीएसपी अविनाश ने बताया कि सड़क में ये लोग कफ़न ओढ़कर प्रर्दशन कर रहे थे सुबह 5 बजे से इन्होंने रोड जाम किया, समझाने के बाद भी ये नही माने । जिसके बाद सभी प्रर्दशनकारियो को सेन्ट्रल जेल लाया गया है वही इन पर अपराध दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की प्रक्रिया की जा रही है आपको बता दे की नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 63 दिनों से स्वास्थ्य कर्मी प्रदर्शन कर रहे थे आज सुबह 5 बजे से कफन ओढ़कर सड़क पर लेट कर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन की वजह से राजधानी के व्यस्ततम इलाके बूढ़ा तालाब रोड पर ट्रेफिक को वन वे करना पड़ा है. समझाइश देने के बाद भी आंदोलनकारियों के नहीं मानने पर पुलिस-प्रशासन एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है जिसके बाद भी ये नहीं माने आखिर में पुलिस बल इन्हे सेन्ट्रल जेल ले आये और इन पर धारा 147, 341 के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *