एक झलक

विजिलेंस टीम ने दो पकड़ी बड़ी बिजली चोरी, डिवाइस लगाकर मीटर किया जाता था कंट्रोल

लखनऊ 16नवम्बर :दक्षिणांचल मुख्यालय की विजिलेंस एवं अन्य टीमों ने दो स्थानों पर बिजली चोरी के बड़े मामले पकड़े हैं। बिजली चोरी करने का तरीका जान टीमें भी हैरान रह गईं। मैन सप्लाई का न्यूट्रल काटकर हाई फीवेंक्सी न्यूट्रल डिस्टरवेंस डिवाइस लगाकर चोरी की जा रही थी। बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दोनों तेल मिल संचालकों पर 50 लाख के आसपास जुर्माना लगने की संभावना है।

पिछले दिनों किसी व्यक्ति ने दक्षिणांचल मुख्यालय को इस बिजली चोरी की सूचना दी। दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर आईएएस ने कार्रवाई करने के निर्देश टीमों को दिए। निदेशक वाणिज्य राजीव शर्मा ने गोपनीय तरीके से चेकिंग करने के आदेश दिए। एसपी विजिलेंस बबिता साहू आईपीएस एवं एई रेड्स के निर्देशन में कार्रवाई करने प्लानिंग तैयार की गई। इसके लिए दिन चुना गया सोमवार रात्रि का। मुख्यालय विजिलेंस के एई रेड्स जितेन्द्र सिंह,फिरोजाबाद टेस्ट डिवीजन के एक्सईएन जेपी गुप्ता,फतेहाबाद टेस्ट के एक्सईएन अमर सिंह,प्रवर्तन दल फिरोजाबाद के प्रभारी सुधीर सिंह,जेई राहुल कुमार,हाथरस प्रवर्तन दल के प्रभारी अभयपाल सिंह,जेई ललित राना एवं टीम ने अन्य सदस्यों ने गोपनीय प्लानिंग के साथ इगलास अलीगढ़ के गौरई गांव में संचालित तेल मिल पर छापामार कार्रवाई की। गंभीरता पूर्वक की गई जांच में पता चला कि तेल मिल में बिजली चोरी किसी डिवाइस के माध्यम से की जा रही है। मैन सप्लाई का न्यूट्रल काट कर एवं हाई फीवेंक्सी न्यूट्रल डिस्टरवेंस डिवाइस लगाकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। छत पर डिवाइस लगा रखी थी,जिसे संचालक एवं अन्य के द्वारा कंट्रोल किया जाता था। सीसीटीवी कैमरे दोनों तेल मिल पर लगे थे। यदि कोई चेकिंग को आता है तो डिवाइस को रिमोट के माध्यम से बंद कर दिया जाता था। बिजली कनेक्शन भुवनेश्वर दयाल एवं रेनू अग्रवाल के नाम से थे।
दक्षिणांचल मुख्यालय की विजिलेंस टीम के एई रेड्स जितेन्द्र सिंह के अनुसार दोनों बिजली चोरी के प्रकरणों में अलीगढ़ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दोनों कनेक्शन 50 50 किलो वाट के थे लेकिन उनमें खपत कम आ रही थी
बड़ी बिजली चोरी के दो मामले विजिलेंस एवं अन्य टीमों द्वारा पकड़े जाने के बाद बिजली विभाग में भी खलबली मची हुई है। अधिकारी एवं इंजीनियर इस पर चर्चा कर रहे हैं।

 

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *