पूर्वांचल

16 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष तक के 100 प्रतिशत बच्चों को वैक्सिनेट करने के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों से जिला प्रशासन द्वारा अपील की गयी

वाराणसी15जनवरी:कोविड वैक्सिनेशन के महा अभियान जिसके अन्तर्गत 15 से 18 वर्ष के जनपद के 100 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लगाया जाना है। आज इस अभियान का असर देखने और प्रगति जानने मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल सहित सम्बन्धित अधिकारियों संग भ्रमण किया।

सिगरा स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अब तक 91 बच्चों तथा 6 अन्य को वैक्सीन लगायी गयी , गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में 622 में से 463 बच्चों को वैक्सिनेट किया गया, आज 26 बच्चों का टीकाकरण, क्वींस कालेज में 2247 बच्चों में से 1990 बच्चों का टीकाकरण तथा आज 57 बच्चों का टीकाकरण, एलटी कालेज कैम्प में 100 बच्चों का टीकाकरण किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा ड्राप आउट बच्चे, स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे तथा अन्य बच्चों को वैक्सीन लगाया गया, संंत अतुलानंद कोइराजपुर स्कूल में 2160 में से 472 का टीकाकरण किया गया तथा आज 7 बच्चों को टीका लगाया गया, यूपी कालेज में 2006 बच्चों में से 1760 को वैक्सीन लग चुकी है तथा आज 51 बच्चों को वैक्सीन लगायी जा चुकी थी।

16 जनवरी तक शत् प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु सभी विद्यालयों/संस्थानों/कोचिंग/मदरसों तथा इसके अलावा अन्य सभी उक्त आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाये जाने हेतु समाज के सभी जिम्मेदार और प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की गयी है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *