ePaper

3 साल की गारंटी के साथ सिर्फ 10 रुपये में LED बल्ब दे रही है सरकार, जानें पूरी स्कीम

नई दिल्ली03जनवरी: ग्राम उजाला योजना के तहत के तहत केंद्र सरकार केवल 10 रुपये में एलईडी (LED) बल्ब उपलब्ध करवा रही है. अब तक 50 लाख से ज्यादा एलईडी (LED) बल्ब बांटे जा चुके हैं. दरअसल, सरकारी कंपनी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड यानी सीईएसएल (CESL) ने ग्राम उजाला योजना के तहत 50 लाख एलईडी बल्ब वितरित करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड यानी ईईएसएल (EESL) की सब्सिडियरी कंपनी सीईएसएल ने यह उपलब्धि हासिल की है. ग्राम उजाला योजना बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के ग्रामीण परिवारों में लागू की जा रही है.

सीईएसएल ने इस साल मार्च में गांवों में सस्ती कीमत यानी 10 रुपये में एलईडी बल्ब वितरित करने की योजना शुरू की थी. इस महीने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2021 के अवसर पर सीईएसएल ने एक दिन में ही 10 लाख एलईडी बल्ब वितरित करने का महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया.

क्या है ग्राम उजाला योजना

सीईएसएल परंपरागत बल्बों के बदले 10 रुपये प्रति बल्ब की कीमत पर 3 साल की गारंटी के साथ उच्च गुणवत्ता के 7 वॉट और 12 वॉट के एलईडी बल्ब उपलब्ध करा रही है. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार अधिकतम 5 बल्ब प्राप्त कर सकता है.

इससे उक्त राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति वर्ष 71 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिजली बचत का अनुमान है. इससे लागत के रूप में सालाना करीब 250 करोड़ रुपये की बचत होगी. यह कार्यक्रम 31 मार्च, 2022 तक चलेगा.

सीईएसएल की एमडी और सीईओ महुआ आचार्य ने कहा, ”यह कार्यक्रम ग्रामीण परिवेश के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है. कार्बन क्रेडिट के फाइनेंशियल मॉडल पर काम करते हुए हम ‘परियोजना करोड़’ के पूरा होने पर अन्य राज्यों के गांवों में भी इस कार्यक्रम का विस्तार करेंगे

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *