CM योगी दिए निर्देश: कोई भी अपराधी माफिया ठेका न लेने पाए, गंगा घाटों का काम यूपीपीसीएल को देने पर नाराजगी व्यक्त की

वाराणसी3जून :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर में चल रही विकास/निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आगामी आयोजित होने वाले जी-20 कार्यक्रम के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। निर्धारित रूट से अवैध टैक्सी स्टैंड, साफ-सफाई पर विशेष धर्म दिये जाने पर जोर दिया। उन्होंने शहर की स्वच्छता विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर निगम वार्ड स्तर, मोहल्ला स्तर पर कमेटी गठित करे तथा जन जागरूकता अभियान चलाये, ताकि लोगों को इसमें बड़े स्तर पर जोड़े। पुलिस का व्यवहार काशी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से व्यावहार कुशल होना चाहिए। गोवर्धन योजना को अच्छे से संचालित करने को मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को निर्देशित किया। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय के शेष निर्माण कार्य को ससमय पूरा कराये जाने का निर्देश दिया
मुख्यमंत्री ने अपराधियों पर विशेष रूप से अंकुश लगाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी या माफिया ठेका न लेने पाये इसका सभी अधिकारी ध्यान रखें।
मुख्यमंत्री ने घाटों के काम यूपीपीसीएल को देने पर सख्त नाराजगी जतायी तथा कहा कि कोई भी कार्य उसी कार्यदायी संस्था को दिया जाये जो उसके अनुरूप हो और जिसके पास मैन पावर की सप्लाई सुनिश्चित हो। उन्होंने मुख्य सचिव को ओवर लोडिंग की समस्या पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने व समस्या के समाधान पर कार्य करने को कहा।