पूर्वांचल

स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता,अपने अपने कार्यों की अच्छी तरह से जानकारी रखें ताकि चुनाव के कार्यों में कोई रुकावट पैदा न हो-कौशल राज शर्मा

वाराणसी4दिसम्बर:विधानसभा चुनाव 2022 की युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है।आज ट्रैफिक पुलिस लाइन सभाकक्ष में प्रशासन एवं पुलिस के सभी विधानसभावार ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक की गयी। जिससे आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर तालमेल के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, डीसीपी सुरक्षा मुख्यालय अमित कुमार तथा एडीएम सिटी व प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड तथा सटैटिक टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों की विधानसभावार समीक्षा की गयी।

बैठक के दौरान आठों विधानसभा के अन्तर्गत कौन-कौन से थाने पड़ते हैं बताया गया, जैसे विधानसभा पिण्डरा(384) में पांच थाने कपसेठी, चोलापुर, फूलपुर,बड़ागांव तथा सिंधोरा हैं, विधानसभा अजगरा(385) में पांच थाने शिवपुर, चोलापुर, चौबेपुर, बड़ागांव तथा सिंधोरा हैं, शिवपुर विधानसभा(386) में आठ थाने शिवपुर, मण्डुआडीह, सारनाथ, लालपुर,कैंट, चोलापुर तथा लोहता हैं, रोहनियां(387) में आठ थाने मण्डुआडीह, लंका, चितईपुर, रामनगर, जंसा, राजातालाब, रोहनियां तथा लोहता हैं, वाराणसी उत्तरी(388) में कैंट,मण्डुआडीह,शिवपुर, जैतपुरा, सारनाथ,सिगरा, लालपुर तथा चेतगंज आठ थाने, वाराणसी दक्षिणी (389) में भेलूपुर,जैतपुरा,सिगरा, आदमपुर, कोतवाली, चेतगंज,चौक,लक्सा तथा दशाश्वमेध हैं,वाराणसी कैंटोनमेंट (390) में नौ थाने भेलूपुर, मण्डुआडीह, सिगरा, लंका, कैंट, चितईपुर,रामनगर, लक्सा तथा दशाश्वमेध हैं, सेवापुरी (391) में चार थाने कपसेठी,जंसा,मिर्जामुराद तथा राजातालाब हैं। जिससे सम्बंधित टीमों को अभी से सम्बन्धित थाना क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिगत गहन भ्रमण करके वहां की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ सामाजिक और गतिविधियों आदि का अच्छी तरह परीक्षण कर लिया जाय।

आचार संहिता के उल्लंघन के कारकों की जानकारी कर उनकी पहचान करना, धर पकड़ करना सम्बंधित अधिकारी को सूचित करना होगा। आरओ और सीओ एफएसटी व एसएसटी के कार्यों की जानकारी रखें तथा थानावार FST के रूट व SST के जांच स्थलों की सूची उपलब्ध करायें तथा थाने पर रखें।

जिलाधिकारी ने चुनावी प्रक्रिया में विभिन्न कार्यवाहियों से सम्बन्धित प्रपत्रों क्रिटिकल बूथों, वल्नरेबल बूथों, 107/16 की कार्यवाही से सम्बन्धित प्रपत्र, एमसीसी1 तथा एमसीसी2 आदि को भरने की जानकारी दी।

एडीएम सिटी ने कहा कि सभी आरओ और सीओ सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर लें। इसके अलावा आचार संहिता लगने पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक जानकारी दे दें।

एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के स्थल निर्धारित कर दिये गये हैं। पहड़िया मण्डी से अजगरा, शिवपुर, यूपी कालेज से सेवापुरी,पिण्डरा, जगतपुर इण्टर कालेज से रोहनियां, कैंट, कोटिंग मीमोरियल इंटरकालेज से वाराणसी दक्षिणी तथा छोटी कटिंग मीमोरियल से वाराणसी उत्तरी विधानसभा के लिये पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा।

एसपी ग्रामीण ने कहा कि FST व SST की कार्यवाही आचार संहिता की कार्रवाई आदि कड़ाई से की जाय। सबको टीम भावना से काम करना है। कार्य में निष्पक्षता होनी भी चाहिए और दिखनी भी चाहिए। सरकारी कर्मचारी केवल कर्मचारी होता है घर्म, सम्प्रदाय, जाति का कोई मतलब नहीं।

डीसीपी सुरक्षा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी में संस्तुति का कारण अवश्य लिखें। एसएसटी व एफएसटी की जानकारी विधानसभा के एसीपी से सम्पर्क करें। 107/16 की सूचना थानाध्यक्ष भेजने से पहले अवश्य देख लें।

कल से फील्ड विजिट शुरू होगी और एक सप्ताह में सभी बूथों की जांच की जायेगी।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *