हाले पूर्वांचल डिस्कॉम, वि श्व के नाथ की नगरी काशी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम हुआ अनाथ

वाराणसी 23 जून :बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद *पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय भिखारीपुर में हमेशा की तरह मुख्यालय का कार्यालय तो खुल रहा है परन्तु यहा के बड़केबाबू / दुर्योधन के निलंबन के बाद आज चार दिनो से मुख्यालय में प्रबंधनिदेशक की नियुक्ति न होने से पूरी तरह अनाथ नजर आ रहा है विभागीय सूत्रों के हवाले की खबरो के अनुशार बड़कऊ के निलंबन के बाद 2 दिनों तक चेयरमैन की वीडियो कांफ्रेसिंग तक निरस्त रही *परन्तु उसके बाद स्वयं चेयरमैन ने कमान संभाले हुए पूर्वांचल की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कमान संभाली वैसे यहा के प्रबंधनिदेशक के विरुद्ध सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गयी इस बड़ी कार्यवाही से समूचा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी सकते में है और चेयरमैन पूरी तरह से पूर्वांचल की हर तरह की गतिविधियों पर निरन्तर नजर बनाये हुए है और निदेशको द्वारा लगातार सभी कार्य संपादित किये जा रहे परन्तु प्रबंधनिदेशक की नियुक्ति न होने से काफी कार्य बाधित होते भी नजर आ रहे है क्योंकि डिस्कॉम स्तर पर प्रबंधनिदेशक को लगभग सर्वाधिकार प्राप्त होने के कारण बहुत सारे कार्य बाधित होते नजर आ रहे है। क्या नियम विरुद्ध फिर से अनुभव हीन बडका बाबू की नियम विरुद्ध नियुक्ति होगी या फिर किसी अभियन्ता की किस्मत खुलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि जिस डिस्कॉम मे प्रधान मंत्री , मुख्यमन्त्री , उप मुख्यमंत्री तीन तीन महत्वपूर्ण लोगो के क्षेत्र हो वहा का यह हाल कि डिस्कॉम अनाथ काम धन्धे ठप । खैर देखिए की कौन बाजी मारता है यह अभी भविष्य के गर्भ मे है । खैर
यूद्ध अभी शेष है
अविजित आनन्द संपादक और चन्द्र शेखर सिंह प्रबन्ध संपादक समय का उपभोक्ता साप्ताहिक समाचार पत्र लखनऊ