विद्युत विभाग:हड़ताल से प्रधानमंत्री औऱ मुख्यमंत्री के क्षेत्रों में हाहाकार,जनता ने कहा ऐसा दिन पहले कभी नही देखा
वाराणसी ग्रामीण में पूरी तरह से बिजली आपूर्ति ध्वस्त।पूर्वान्चल प्रबंध निदेशक के सारे दावे हवा हवाई,ओबरा ठप होने की खबर

वाराणसी 18 मार्च:पूर्वान्चल निगम के प्रबंध निदेशक के,बिजली नही होगी ठप के दावे की हड़ताल के पहले ही दिन निकलते नजर आई,पूरे पूर्वान्चल में 33 kv उपकेंद्रे औऱ 11 kv लाइन की ब्रेक डाउन से वाराणसी,गोरखपुर, प्रयागराज, बस्ती समेत तमाम जिलों में बिजली आपूर्ति चरमरा गई,अधिकारी लगातार बिजली को ठीक करने में दौड़ते नजऱ आये पर बैक अप व्यवस्था न होने से उनके भी हाथ पांव फूलते नज़र आये। आलम ये है की हेल्प-लाइन नंबर पर बिजली सप्लाई की हजारों शिकायतो का अंबार लग गया।
वाराणसी में मुख्यमंत्री के होने के बाद भी बिजली की सप्लाई व्यवस्था ध्वस्त रही,जिसपर मुख्यमंत्री जी को भी बोलना पड़ गया ग़नीमत रही किसी पर गाज नही गिरी।
वाराणसी की जनता बिजली बंद होने से काफ़ी परेशान रही उनका कहना है कि सीएम योगी काशी में है फिर भी बिजली आपूर्ति ठप है ऐसा दिन कभी नही देखा।
खबर आ रही हैं ओबरा में 1000 MW B tps उत्पादन शून्य हो गया।
200-200 MW की दोनों यूनिट जो NTPC चला रहा था ट्रिप हो गई।