विद्युत विभाग:28 मार्च को बिजली कर्मियों के समर्थन में लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में सभा,संयुक्त मंच ने बनाये विभागों के नोडल,जारी की अपील

वाराणसी/लखनऊ 26 मार्च: बिजलीकर्मियों का उत्पीड़न वापस लो – समझौता लागू करो राज्य/निगम/निकाय कर्मचारी संयुक्त मंच द्वारा लिये गये निर्णयानुसार बिजली कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश के सभी जनपदों में सभी सरकारी विभागों, निगमों, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों और शिक्षकों का संयुक्त सत्याग्रह और विरोध सभा आयोजित की जायेगी।
सभी जनपदों में यूपी डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के जनपद के पदाधिकारी सभी विभागों के लिए नोडल का कार्य करेगें।
संयुक्त मंच के प्रान्तीय अध्यक्ष मण्डल में श्री हरि किशोर तिवारी (मो.न. 9412283043), मा. सतीश पाण्डेय (मो.न. 9415469164), श्री शशि कुमार मिश्र (मो.न. 9005362628), श्री एस.के. रावत (9415059600), श्री एस.पी. तिवारी (मो.न. 9415107840), श्री राम राज दुबे (मो.न. 9450395432), श्री मनोज मिश्र (मो.न. 9415425347), श्री रमेन्द्र श्रीवास्तव (मो.न. 9415423923), श्री कमल अग्रवाल (7007483262), श्री गिरीश चन्द्र मिश्र (मो.न. 9415304858), श्री हरि शरण मिश्र (9454413519) और श्री रिंकू राय (मो.न. 9452668154) सम्मिलित हैं।
संयुक्त मंच के संरक्षक श्री वी.पी. मिश्र (मो.न. 9415976986), संयोजक श्री अमरनाथ यादव (मो.न. 9415195245), सह संयोजक श्री कमलेश मिश्र (मो.न. 9415757911), श्रीमती रेनू शुक्ल (मो.न. 7905872852) और श्री राम मूर्ति यादव (मो.न. 9456225600) हैं।
सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपील है कि वे जनपद स्तर पर 28 मार्च को होने वाले सत्याग्रह व विरोध सभा में भारी संख्या में उपस्थित होने की कृपा करें।
राजधानी लखनऊ में 28 मार्च को विरोध सभा मध्याह्न 12 बजे बी.एन. सिंह प्रतिमा स्थल, सरोजनी नायडू पार्क में होगा।