अपना देश

महाकाल मंदिर में एसी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, अपराध दर्ज

उज्जैन09मई: महाकाल मंदिर में एयर कंडीशनर लगाने के नाम पर फ्रीगंज स्थित अरिहंत इलेक्ट्रानिक दुकान संचालक से एक लाख रुपये की धोखाधडी का मामला सामने आया है। संचालक को एक व्यक्ति ने फोन लगाकर कहा कि मंदिर में 35 एसी लगना है। उसने एक मोबाइल नंबर दिया था, जिस पर बात करने पर सामने वाले व्यक्ति ने दुकान के कागजात व एसी की कीमत इंटरनेट मीडिया वाट्सएप पर भेजने को कहा था।

इसके बाद उससे दो फीसद डिपाजिट मनी के नाम पर एक लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिए थे। ‘माधवनगर पुलिस ने बताया कि विजय जैन उम्र 53 वर्ष निवासी बेताल मार्ग फ्रीगंज की अरिहंत इलेक्ट्रानिक दुकान है। जैन के पास 18 अप्रैल को पेनासोनिक कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने फोन करके कहा कि महाकाल मंदिर में 35 एसी लगाए जाना हैं। उसने एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर देकर कहा था कि उस पर बात कर लो, जैन ने दिए गए नंबर पर बात की तो सामने वाले व्यक्ति ने जैन से कहा कि इस समय वह कलेक्टर के साथ है।

दुकान के कागजात व एसी की कीमत वाट्सएप पर भेज दो। जिसके बाद जैन ने कागजात व कीमत वाट्सएप पर भेज दी थी। कुछ देर बाद उसी नंबर से जैन के पास फोन आया था। सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि दो फीसद डिपाजिट मनी क्यूआर कोड में डाल दो आपका टेंडर हो चुका है। जिस पर जैन ने अपनी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी राजकुमार के बैंक खाते से करीब 36 हजार रुपये तथा अपने मित्र के मोबाइल से 60 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे। रुपये लेने के बाद संबंधित व्यक्ति ने फोन नहीं उठाया था। मामले को लेकर माधवनगर पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस ने रविवार को जांच के बाद केस दर्ज किया है।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *