राजनीति

घोसी विधानसभा उपचुनाव में बसपा-कांग्रेस ने बनाई चुनाव से दूरी, अब सपा-भाजपा में होगा आमने-सामने मुकाबला

मऊ 18 अगस्त :जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को सपा प्रत्याशी सहित 13 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। आखिरी दिन भी कांग्रेस-बसपा द्वारा कोई उम्मीदवार नामाकंन करने नहीं पहुंचा। इससे साफ हो गया कि अब चुनावी मुकाबला भाजपा-सपा के बीच रह गई है। रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र घोसी सुरेश कुमार ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रमुख प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी से सुधाकर सिंह ने चार सेट में, अफरोज आलम ने जन अधिकार पार्टी से दो सेट में, पीस पार्टी से दो प्रत्याशियों क्रमशः सनाउल्लाह आजमी और सलाउद्दीन अंसारी ने एक सेट में, रविंद्र प्रताप सिंह ने बहुजन मुक्ति पार्टी से ने नामांकन किया।बताया कि बीते 10 अगस्त से शुरू नामांकन प्रक्रिया में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 अगस्त को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी प्रत्याशी सुधाकर सिंह के नामांकन के दौरान गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर पर हंगामा हो गया। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को अंदर भेजने को लेकर सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सपा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जिस प्रकार से भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी के साथ नामांकन कक्ष में गए थे।उसी प्रकार से सपा जिलाध्यक्ष को भी जाने दिया जाए। लेकिन तीखी नोकझोंक के बाद भी पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष को नामांकन के लिए अंदर नहीं जाने दिया। इसे लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हो सका।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *