राजनीति

लालू यादव के दामाद को अखिलेश ने कन्नौज से दिया टिकट

लखनऊ23 अप्रैल :लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें दो सीटों कन्नौज और बलिया से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है। अखिलेश ने कन्नौज से अपने परिवार के सदस्य और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी बलिया से सनातन पांडेय को सिंबल दिया है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने भूतपूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को कैंडिडेट बनाया है वहीं बसपा ने लल्लन सिंह यादव को मौका दिया है।

आपको बता दें कि कन्नौज सीट को लेकर बहुत दिनों से समाजवादी पार्टी में असमंजस की स्थिति थी और कहा जा रहा था कि खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अब तेज प्रताप यादव को टिकट मिलने के साथ ये तय हो गया है कि ये सीट परिवार के पास ही रहेगी। तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के भतीजे हैं। उनकी शादी 2015 में बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्‍मी के साथ हुई थी। तेज प्रताप यादव के पिता रणवीर सिंह यादव, अखिलेश यादव के चचेरे भाई थे। उनका 36 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया था।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *