राजनीति

भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोके जाने पर सियासत गरम,पुलिस ने बयान जारी कर दी सफाई

श्रीनगर27जनवरी :कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोके जाने पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस का आरोप है कि यात्रा में सुरक्षा नहीं मिल रही है, इस वजह से यात्रा को रोकना पड़ा है. जब तक सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक यात्रा का आगे बढ़ना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे मामले में बयान जारी किया है. पुलिस का कहना है कि यात्रा शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में आने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया गया था.

-K के PCC अध्यक्ष वकार रसूल ने कहा कि दक्षिण कश्मीर सबसे संवेदनशील है. यहां सबसे ज्यादा उग्रवाद देखने को मिलता है. यात्रा में पुलिस कहीं नहीं थी. हमने देखा कि धक्का लगाए जा रहे हैं. राहुल गांधी को धक्का दिया गया. हमें भी धक्का दिया गया था. सुरक्षा एजेंसियों ने ठीक से काम नहीं किया. एक घंटे इंतजार के बाद भी पुलिस नहीं आई. यहां तक कि किसी ने रस्सी नहीं पकड़ी. यात्रा में सुरक्षा चूक के कारण हमें यात्रा स्थगित करनी पड़ी.
वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया है और सफाई दी है. पुलिस ने कहा- यात्रा के रूट पर सिर्फ आयोजकों द्वारा अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी. भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और जिम्मेदारों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया और शुरुआती पॉइंट के पास ही बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी यात्रा की सुरक्षा को लेकर सीएपीएफ की 15 कंपनियों और पुलिस की 10 कंपनियों समेत ROP और QRT, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और SF को हाई-रिज और अन्य स्थानों पर तैनात किया गया था. आयोजकों ने 1 किमी चलने के बाद यात्रा को बंद करने का निर्णय लिया. ये निर्णय लेने से पहले पुलिस से कोई चर्चा नहीं की गई. शेष यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी रही. सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई. हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *