ताज़ातरीन

राज्य महिला आयोग द्वारा 21 अक्टूबर को किया जायेगा जागरूकता शिविर का आयोजन

लखनऊ20अक्टूबर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों मिर्जापुर, इटावा, बस्ती, शाहजाहांपुर, बलिया, शामली, कासगंज, हापुड़, ललितपुर, चित्रकूट, कानपुर नगर, प्रयागराज, फतेहपुर, जौनपुर, श्रावस्ती, बुलन्दशहर, कुशीनगर, रामपुर, सुल्तानपुर, बहराइच, पीलीभीत, मऊ, फर्रूखाबाद में 21 अक्टूबर को जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई की जायेगी।

21 अक्टूबर को मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन कराया जायेगा। शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजनाओं से सम्बन्धित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं में यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जायेगा। उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन वृद्धावस्था पेंशन,आयुष्मान कार्ड बनवाने जाने, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ, योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *