पूर्वांचल

विद्युत विभाग:पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रसार औऱ क्रियान्वयन हेतु प्रबंध निदेशक की बैठक

वाराणासी 27 अप्रैल:भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक कार्यालय में शनिवार को पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक हुई। प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने बताया कि सोलर प्लांट के लिए आए 13008 आवेदनों पर टीएफआर लगाया जा चुका है। इसके बावजूद सिर्फ 1231 लोगों के घरों में सोलर लगना चिंताजनक है।
इस पर वेंडरों ने बताया कि बैंकों से लोन नहीं मिल रहा है। यह सबसे बड़ी समस्या है। कुछ उपभोक्ता सब्सिडी आने पर पूरा पैसा देने की बात कह रहे हैं। वेंडरों ने यह भी शिकायत की कि पोर्टल न चलने से आवेदन लटक जा रहे हैं। नेडा के अफसरों ने बताया कि पोर्टल अपडेट हो रहा है। इसलिए तीन दिनों के लिए बंद किया गया है। बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, निदेशक तकनीकी जितेंद्र नलवाया, नेडा के निदेशक अनूप शुक्ला, मुख्य अभियंता चंद्रजीत कुमार आदि थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *