पूर्वांचल

विद्युत विभाग:हाईडील कालोनी के वर्कशाप में लगी रहस्यमयी भीषण आग

वाराणसी 13 नवम्बर :पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की हाईडील कालोनी भिखारीपुर में स्थित वर्कशाप बीती रात रहस्यमयी ढंग से भीषण आग लगी देखते देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया,

लगभग 8वर्षो से बंद इस वर्कशाप में अचानक आग लगने से पुरे हाईडील कालोनी में भगदड़ मच गयी मौके पर फायर ब्रिगेड के जवानो ने पहुंच कर पुरी रात मशक्त के बाद सुबह जाकर आग पर काबू पाया। आग की खबर सुन कर प्रबंध निदेशक शंभू कुमार अपने निदेशको के साथ मौके पर पहुंच कर समूचे घटना क्रम पर नजर बनाए हुए थे प्रबंध निदेशक के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता ए पी शुक्ला, सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता अनूप कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे,

समूचे कालोनी में लगे फायर सिस्टम बने रहे शो पीस

भिखारीपुर कालोनी में पूर्वांचल डिस्काम के मुख्यालय के साथ ही जोन और सर्किल के कार्यालय मौजूद है साथ बड़ी संख्या अधिकारी एवं कर्मचारियों के आवास होने के बाद भी कल रात लगी आग ने विभाग द्वारा आपातकाल में आग से बचाव के लिए लगाए गये है जो कल रात प्रबंध निदेशक और निदेशको की मौजूदगी उसकी पोल खुल गयी और आग बुझाने के लिए कोई भी फायर सिस्टम काम करता नही मिला जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड के लोगो को काफ़ी मशक्त करनी पड़ी रात्री एक बजे तक फायर की 5000,7000 एवं 12000, लीटर पानी आग काबू करने में डाला जा चुका था और लगातार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बाहर से पानी लाकर आग बुझाते देखी गयी

मौके पर सिविल का नही पहुंचा कोई जिम्मेदार अधिकारी

घटना स्थल पर लगातार प्रबंध निदेशक फायर के जवानो की मदद के लिए समय समय पर उनके सहयोग के लिए दिशा निर्देश जारी करते रहे पर अधिकतर अधिकारी एक दूसरे का मुंह झाकते नजर आये वही विभाग की सिविल का कोई भी अधिकारी मौके पर नजर नही आया इस रहस्यमयी आग से विभाग को कितने की छति पहुंची अभी इसकी जानकारी प्राप्त नही हो सकी है,

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *