ताज़ातरीन

विद्युत विभाग:UPPCL चेयरमैन के चहेते ने चहेतों के लिए चहेते का किया विरोध,चहेतों की पदोन्नति की गुहार,पावर ऑफिसर ऐसोसिएशन अभियंताओ की समस्याओं की नाव पर सवार हो कर पहुचा शक्ति भवन,किया था संघर्ष समिति के आंदोलन का बहिष्कार

वाराणसी 3 फरवरी:पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में किए गए एक आदेश जिसमे अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता  को 9 बजे गूगल लोकेशन शेयर करने  का आदेश दिया था का विरोध किया औऱ कहा आदेश पूरी तरह आव्यावहारिक है।

उपभोक्ता की आवाज समाचार ने अजीबो-गरीब आव्यवहारिक आदेश का किया था खुलासा

पूर्वांचल में चेयरमैन के चहेते निदेशक, वाणिज्य ने प्रबंध निदेशक स्तर का आदेश जारी किया था जिसमे मुख्य औऱ अधीक्षण अभियंताओ को गूगल लोकेशन सुबह 9 बजे देनी थी

दो पाटों के बीच पिसते चहेतों के कष्ट निवारण के लिए अभियन्ताओ की समस्याओं का लिया सहारा,बहाए घडियाली आशू

बिजली कंपनियों में किए जा रहे आव्यवहारिक,मनमानी,तानाशाही आदेश को लेकर संघर्ष समिति औऱ चेयरमैन के टकराव की आंच में माननीय न्यायालय के साथ प्रदेश की जनता भी अछूती नही थी उस समय चेयरमैन के विरुद्ध हो रहे संघर्ष का वहिष्कार करने वाले 1-2 चैयरमैन के चहेते संघठनो में से एक संगठन द्वारा अभियन्ताओ की समस्याओं के घड़ियाली आंसुओं के साथ संघर्ष समिति औऱ चेयरमैन की लड़ाई में पिसते चहेतों के लिए चेयरमैन के दरबार मे हजारी लगाई।
*दो चहेतों की लड़ाई हूजूऱ के दरवाज़े आई,धर्म संकट में दिया पदोन्नति का आशिर्वाद,मांगी लिस्ट*
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन का एक 7 सदस्यों वाला प्रतिनिधि मंडल पावर कारपोरेशन व बिजली कंपनियों के चेयरमैन एम देवराज से शक्ति भवन में मुलाकात की और अवगत कराया कि विगत दिनों पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में एक आव्यवहारिक आदेश यह कर दिया गया है की सभी अधीक्षण अभियंता मुख्य अभियंता लोकेशन की गूगल फोटो प्रतिदिन 9 बजे मुख्यालय को प्रेषित करें जो पूरी तरह उचित नहीं है क्योंकि सभी सीनियर अभियंता पहले से ही समय से अपने दफ्तर पहुंच रहे इसकी कोई आवश्यकता नहीं है एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केवाईसी योजना में 8 बजे से 8 बजे यानी कि  12 घंटे की ड्यूटी   आदेश पर भी पुनर्विचार करने की मांग उठाई और यह भी मुद्दा उठाया कि शायद यह आदेश शिफ्ट के रूप में लागू हो रहा होगा लेकिन यदि एक ही कार्मिक के लिए यह आदेश लागू हुआ है तो इस पर पुनर्विचार करने के बाद इसमें बदलाव किए जाने की आवश्यकता है प्रतिनिधियों ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के मामले में मुद्दा उठाते हुए कहा अनेकों ऐसे अभियंता हैं जिनका प्रोन्नत चयन के फलस्वरुप उनका लिफाफा बंद है उनके मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी प्रोन्नति को अभिलंब कराया जाए।
चेयरमैन ने सभी बिंदुओं पर चर्चा करने के बाद सभी मामलों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आश्वासन दिया की किसी भी कार्मिक का कोई अहित नहीं होगा अध्यक्ष पावर कारपोरेशन ने एसोसिएशन से उन मामलों की लिस्ट मांगी जिनकी पदोन्नत लिफाफा बंद के कारण बाधित है।
पावर कारपोरेशन के चेयरमैन शएम देवराज से मुलाकात करने वालों में पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ,उपाध्यक्ष श्री एस पी सिंह, श्री पीएम प्रभाकर ,महासचिव श्री अनिल कुमार अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार संगठन सचिव रामबरन व हरीश चंद्र वर्मा प्रमुख थे

 

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *