अपना देश

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान

लखनऊ 12 जनवरी :‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 11 दिन ही शेष हैं.मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के चलते, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है.

इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का खास अनुष्ठान शुरू कर रहा हूं.मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं.इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, किन्तु मैंने अपनी ओर से एक प्रयास किया है…’

प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं, ‘जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाद के कारण ही यथार्थ में बदलते हैं. आज हम सभी भारतीयों के लिए, दुनियाभर में फैले रामभक्तों के लिए ऐसा ही पवित्र अवसर है.

हर ओर प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है. चारों दिशाओं में राम नाम की धूम है. राम भजनों की अद्भुत सौन्दर्य माधुरी है. हर किसी को इंतजार है 22 जनवरी का, उस ऐतिहासिक पवित्र पल का.और अब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 11 दिन ही शेष हैं. मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है.’

‘मेरे लिए कल्पनातीत अनुभूतियों का समय है. मैं भावुक हूं, भाव विह्वल हूं. मैं पहली बार जीवन में इस प्रकार के मनोभाव से गुजर रहा हूं.मैं एक अलग ही भाव-भक्ति की अनुभूति कर रहा हूं. मेरे अंतर्मन की ये भाव यात्रा मेरे लिए अभिव्यक्ति का नहीं, अनुभूति का अवसर है.

चाहते हुए भी मैं इसकी गहनता, व्यापकता एवं तीव्रता को शब्दों में बांध नहीं पा रहा हूं. आप भलि भांति मेरी स्थिति समझ सकते हैं. जिस स्वप्न को अनेकों पीढ़ियों ने सालों तक संकल्प की भांति अपने ह्रदय में जिया.मुझे उसकी सिद्धी के समय उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. प्रभु ने मुझे सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है.’

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *