अपना देश

संविदा कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय मजदूर संघ करेगा संघर्ष : रवीन्द्र हिमते

नागपुर10अक्टूबर :भारतीय मजदूर संघ ये संघटन राष्ट्रभक्त मजदूर की संघटन हैं मजदूर पर होने वाले अन्याय के खिलाफ रस्ते पर आंदोलन करने की चेतावनी महाराष्ट्र विज कंत्राटी कामगार संघ (संबधित भारतीय मजदूर संघ) का महाराष्ट्र राज्य का त्रैवार्षीक अधिवेशन रेशीम बाग नागपुर मे उदघाटन संबोधन में दिया है । ईस सत्र में स्वागत अध्यक्ष श्री दत्ता धामणकर, महाराष्ट्र विज कंत्राटी कामगार संघ के अध्यक्ष निलेश खरात, महामंत्री सचिन मेंगाळे, जेष्ठ मार्गदर्शक अण्णा देसाई, कामगार महासंघ के अध्यक्ष श्री विठ्ठल भालेराव, महामंत्री अरूण पिवळ, संविदा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ हरियाणा, क्षेत्रीय संघटन मंत्री सी व्ही राजेश भारतीय मजदूर संघ महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अॅड अनिल ढुमणे, विदर्भ महामंत्री गजानन गटलेवार, आदि मान्यवर उपस्थित थे ।
भारतीय मजदूर संघ ये जगभर ऐक नंबर की संघटन हैं 4 करोड़ों से जादा सभासदसंस्खा से जादा हैं । भारतीय मजदूर संघ की स्थापना 23 जुलाई 1955 को हुईं थी ईस समय कार्यरत सभी संघटन राजनीति पक्ष की संघटन थी राजकीय कामगार संघटन श्रमिकों का हित में नहीं हो सकती तब भारतीय मजदूर संघ राष्ट्र हित, उद्योग हित और कामगार हित त्रिसुत्री के आधार पर देश भर शोषित, पीडीत श्रमिकों को न्याय दिलाने के के हेतु सतत कार्यरत हैं रिस्पॉन्ससिव्ह कोपरेशन के आधार कर्मचारियों के लिए कार्यरत हैं सरकार व्दारा श्रमिकों के हितों की रक्षा करने के लिए संघर्षों करेंगे , अखिल भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री रवीन्द्र हिमते जी कहाँ है ।
संविदा कर्मियों यो लिए रोजगार मे सुरक्षा, वेतन सुरक्षा, ठेकेदार विरहीत उम्र की 60 सालों तक रोजगार मे सुरक्षा, रिक्त पदों पर कार्यरत संविदा कर्मियों को रोजगार मे क़ायम करना, आदि मांगो को लेकर सरकार व्दारा सन्मानजनक न्याय नहीं मिला तो सरकार कोई भी हो लेकिन श्रमिकों के हितों की रक्षा करने के लिए दि 21 डिसेंबर मुंबई में 28 डिसेंबर 2022 को नागपुर मे होने वाले रैली में बडी मात्रा में संमिलित होने का आवाहन किया है ।
ईस अधिवेशन मे महाराष्ट्र राज्य के महामहीम राज्यपाल मा भगतसिंह कोशीयारी, उप मुख्यमंत्री , ऊर्जा मंत्री, देवेन्द्र जी फडणवीस माजी आमदार कोथरूड पुणे श्रीमती मेधा कुलकर्णी ने व्हिडीओ सन्देश व्दारा मनोगत व्यक्त किया है । अधिवेशन सत्र में भारतीय मजदूर संघ महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अॅड अनिल ढुमणे , विदर्भ प्रदेश महामंत्री श्री गजानन गटलेवार, अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ मार्गदर्शन किया है ।
अधिवेशन में महाराष्ट्र राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में 1200 से आगे कार्यरत संविदा कर्मि पदाधिकारियों, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीस गढ़ राज्य प्रमुख पदाधिकारि उपस्थित है ।
प्रास्तावीक महाराष्ट्र विज कंत्राटी कामगार संघ के महामंत्री सचिन मेंगाळे, अध्यक्षीय मार्गदर्शन महाराष्ट्र विज कंत्राटी कामगार संघ के अध्यक्ष निलेश खरात, और सुत्रसंचालन सागर पवार ने किया ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *