पूर्वांचल

सीवर सफाई में मृत कर्मचारी के घर नगर आयुक्त पहुंचे, मदद का दिया आश्वासन

वाराणसी 24 अप्रैल :नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज जल निगम के द्वारा सीवर सफाई के दौरान कांट्रेक्टर के माध्यम से सफाई कर रहे प्राइवेट सफाई कर्मी स्वर्गीय घूरेलाल के पत्नी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की गई मृतक के परिजन को 30 लाख मुआवजे व जीवन यापन के लिए पीड़िता से पूछा गया एवं पीड़ित परिवार के सदस्य को कॉन्ट्रैक्ट बेसिक पर योग्यता के अनुसार यथा सम्भव मदद करने के निर्देश दिये गये। पीड़ित परिवार द्वारा यह अनुरोध किया गया कि उनके बच्चों की पढ़ाई हेतु स्मार्ट स्कूल मछोदरी में प्रवेश नहीं मिल रहा है जिस पर नगर आयुक्त के द्वारा स्मार्ट स्कूल मछोदरी के प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए कि मृतक के परिवार से समन्वय स्थापित करते हुए उनके बच्चों को अपने स्कूल में प्रवेश दिया जाय, स्कूल प्रबंधक के अनुसार बच्चों को प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। नगर आयुक्त उसके पश्चात मछोदरी स्कूल का निरीक्षण किया गया। विद्यालय के निरीक्षण पाया गया कि दीवालों के रंग पेंटिंग धूमिल हो गयी है, जिसे रंगाई पुताई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय निरीक्षण के समय विद्यालय में सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराने हेतु उपस्थित क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत चैकीदार या सुरक्षा गार्ड तैनात करने हेतु कार्यालय अधीक्षक शशिकांत को निर्देशित किया गया। विद्यालय परिसर में सोलर पैनल काफी दिनों से रखा गया है जिसे लगाए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मछोदरी स्मार्ट स्कूल के बाहर बाउंड्री वॉल से सटे हुए चारों तरफ अतिक्रमण है एवं जगह.जगह लोगों के घरों का मालवा रोड पर ही फेंक दिए गए हैं इस संदर्भ में संबंधित जोनल अधिकारी को यह निर्देश दिए गए की अभियान चलाकर जुर्माने की कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त किए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय परिसर में इधर.उधर गंदगी ना हो इस हेतु डस्टबिन रखे जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एस0के0 रंजन अधिशासी अभियंता, जल निगम सहायक अभियंता, जल निगम अवर अभियंता जल निगम, प्रधानाचार्य मछोदरी, स्मार्ट स्कूल एवं विद्यालय के अध्यापक एवं कर्मचारी व क्षेत्रीय सफाई एवम् खाद्य निरीक्षक मौके पर उपस्थित थे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *