पूर्वांचल

विद्युत अभियन्ताओं,अवर अभियन्ताओं एवं कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार,प्रबन्ध निदेशक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर निकाला मशाल जुलूस

वाराणसी 29 नवंबर: विद्युत कर्मचारियों, अवर अभियन्ताओं एव अभियंताओं से सम्बन्धित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रमनुसार अवर अभियन्ता एवं अभियन्ताओं ने मंगलवार 29 नवम्बर प्रातः 8 बजे से पूर्ण कार्य बहिष्कार कर भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल के कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर सभा की।

प्रबंधन कर रहा समझौते का उल्लंघन

सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रबन्धन की हठवादिता के कारण पूरे उत्तर प्रदेश के सभी अभियन्ता,अवर अभियन्ता एवं कर्मचारी अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार पर उतर गये हैं। वक्ताओ ने कहा की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 2000 में सम्पन्न लिखित समझौता एवं गजट का उल्लंघन कर उर्जा निगमो के शीर्ष प्रबन्धन एवं अध्यक्ष उर्जा निगम द्वारा कर्मचारियों को मिल रही सुविधाओं को भी वापस लिया जा रहा है जो घोर आपत्तिजनक है विद्युत कर्मचारियो,अवर अभियन्ताओं एवं अभियन्ताओं के कार्य बहिष्कार से सभी कार्यालयों में ताले लटक रहे थे,सभी कॅश काउंटर बंद रहे,कर्मचारियों ने प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सभा की अध्यक्षता ई0 रामकुमार ने एवं संचालन राजेन्द्र सिंह ने किया। सभा के पश्चात हजारो बिजलिकर्मियो,अभियन्ताओं एवं अवर अभियन्ताओं ने प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल के भिखारीपुर कार्यालय से विशाल मशाल जुलूस शाम 5 बजे निकाला गया जो भिखारीपुर से चलकर भिखारीपुर तिराहा होते हुए नेवादा स्थित राजेन्द्र विहार कॉलोनी तक गया तथा वहाँ से वापस भिखारीपुर प्रबन्ध निदेशक कार्यालय तक आया। मशाल जुलूस में विद्युतकर्मी तरह-तरह से स्लोगन लिखे हुए तख्ती लिए चल रहे थे तथा प्रबन्धन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। कार्य बहिष्कार के चलते विद्युत लाइनो,उपकेंद्रों में आई खराबियों को कर्मचारी ठीक नही करेगा जो लाइन चल रही है चलती रहेगी लेकिन खराबी आने पर बनाया नही जाएगा,वक्ताओं ने ऊर्जामंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की।

अटेवा का बिजली कर्मियो को समर्थन

सतेंद्र कुमार राय प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अंजनी सिंह जिला संगठन मंत्री अटेवा संगठन द्वारा सभा स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया गया।
कार्यवाहिष्कर सभा को ई0चंद्रशेखर चौरसिया,ई0 संजय भारती,शशिकिरण मौर्य,रमाशंकर पाल,संतोष कुमार,रामकुमार झा,अनिल कुमार,हेमंत श्रीवास्तव,वीरेंद्र,मदनलाल श्रीवास्तव सिंह,ओ0पी0सिंह,जिउतलाल, ,ई0आशीष कुमार, सोहनलाल,ई0 रत्नेश सेठ,अंकुर पाण्डेय,तपन चटर्जी आदि पदाधिकारियो ने संबोधित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *