राजनीति

अखिलेश यादव के करहल में चलेगा बुलडोजर, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई की तैयारी

लखनऊ13मार्च: विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। शनिवार को एसडीएम आरएन वर्मा ने दल बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम आरएन वर्मा शनिवार को पुलिसबल के साथ कस्बे में पहुंचे, यहां उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि किसी प्रकार से अतिक्रमण ना किया जाए। अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लगातार बढ़ रही दुर्घटना

एसडीएम ने बताया कि, शहर में बढ़ते अतिक्रमण के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं इससे लोगों की बड़ी तकलीफो का सामना करना पड़ रहा है। वहीं होली को देखते हुए यह कार्रवाई महत्वपूर्ण हो जाती है।

नहीं मानें तो कटेगा चालान

एसडीएम ने कहा कि, 24 घंटे के अंदर सभी अपने आप ही अतिक्रमण जो हटा लें, नहीं हो हमें कार्रवाई करने पड़ेगी। इसी के साथ अगर जिसने नहीं माना तो उसका चालान भी कटा जाएगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *