पूर्वांचल

काशी सत्संग मंडल के तत्वाधान में श्रीरामचरितमानस नवाहन परायण ज्ञान महायज्ञ में श्रीराम के राज तिलक में काशी रत्न से 20 विभूति को किया सम्मानित

वाराणसी16फरवरी:काशी सत्संग मंडल के तत्वाधान में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह्न परायण ज्ञान महायज्ञ के नवे दिन संतो द्वरा पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में काशी के गौरव एवं सनातनधर्म की रक्षा सुरक्षा करने वाले 20रत्नो को संत समाज द्वरा काशी रत्न से सम्मानित किया गया *समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी जी थे* 151 भूदेव द्वारा वेद मंत्र चार से काला परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया हर हर महादेव के नारे साथ पूरा प्रांगण गूंज उठा राज तिलक की शुभ अवसर पर पूरे प्रांगण में काजू किसमिस बादाम फुल मिष्ठान बाटा गया पूरा प्रांगण भक्तों के भीड़ से खचाखच भरा था माताओं और बहनों ने राम दरबार की दिव्य आरती उतारी संस्था की कार्यवाहक अध्यक्ष ने स्वागत किया और अपने उद्बोधन में कहा कि राम कथा में मंदिर प्रशासन द्वारा जो उपेक्षा गई मंदिर प्रशासन द्वारा बिजली और पानी दोनों काटा गया इसकी जानकारी देवेंद्र पाठक ने अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी ब्रहमचारी जी ने कहा कि काशी सत्संग मंडल द्वारा किया कथा चौसठ सालों से निरंतर चल रहा है उन्होंने कहा मंदिर प्रशासन द्वारा पानी और बिजली का कनेक्शन काट देना नींदनी है उन्होंने कहा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की मंडल के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है उन्होंने कहा कि इस परंपरा को कोई रोक नहीं सकता जब तक धरती पे सूर्य विराजमान है तब तक राम कथा धरती पर चलती रहेगी समारोह की अध्यक्षता श्री जितेन्द्रनाथ सरस्वती महाराज ने किया

इस अवशर पर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र पूरी जी महाराज के द्वारा काशी रत्न से पत्रकारिता के क्षेत्र में जनसंदेश टाइम्स के चीफ रिपोर्टर जितेन्द्र श्रीवास्तव,राष्ट्रीय सहारा से विकास चन्द्र, आजाद पत्र के व्यूरो चीफ अजित नारायण सिंह, समय का उपभोक्ता समाचार पत्र से अभिजीत आनंद संपादक,चन्द्र शेखर सिंह प्रबन्ध सम्पादक, यूनाइटेड भारत से उत्पल मुखर्जी, जनवार्ता से संतोष सिंह, गिरधर दास अग्रवाल, पवन सरार्फ, उमेश गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता,अजय पाण्डे, रोहित सेठ, महेन्द्र पटेल, को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से काशी सत्संग मंडल के संरक्षक आचार्य सूर्यलाल शास्त्रीजी महाराज, सुरेंद्र अग्रवाल, राधेश्याम लोहिया, एल एन कपूर गोपीनाथ सरार्फ, देवेंद्र कुमार पाठक, सर्वज्ञ मिश्रा, डॉ प्रकाश पांडे, अमन कुमार सिंह, लल्लन प्रजापती, ब्रजेश उपाध्याय, रवि मिश्रा, शिवेंद्र पाठक, नवीन पाठक, विवेक चंद्र पाठक, शतानन्द मिश्रा,गोविन्द शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, उपस्थित रहे।

काशी सत्संग मंडल के मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *