पूर्वांचल

विश्व हिमोफिलिया दिवस पर जन जागरूकता का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

वाराणसी 17 अप्रैल :प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेका, डा० देवेश कुमार,केन्द्री य चिकित्सालय बरेका, वाराणसी के कुशल नेतृत्व् में चिकित्सालय सभागार कक्ष में विश्वव हिमोफिलिया दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये डा० देवेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष के विश्व‍ हिमोफिलिया दिवस का थीम ‘’सभी के लिए समान पहुंच: सभी रक्तस्राव विकारों को पहचानना’’ है । रक्तस्राव (ब्लिडिंग) एक ऐसा विकार है जिसकी वजह से शरीर में खून जमने की प्रक्रिया रूक जाती है। यह एक गंभीर बीमारी है लेकिन बावजूद इसके लोगों में इसे लेकर जागरूकता की कमी है। ऐसी सभी बीमारियों की सही समय पर जांच कर रोगियों को न्यायसंगत उपचार उपलब्ध कराया जाना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में डा० मिन्हाज अहमद वरिष्ठस मंडल चिकित्सा अधिकारी बरेका के अतिरिक्त डा० सुभाशीष डान, सिनियर रिजनल मेडिकल एडवाइजर एवं अभिषेक कुमार के द्वारा इस विकार के लक्षण, कारण और प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं साथ ही साथ सभी चिकित्सकों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को चिकित्सालय संक्रमण से रोकथाम पर भी व्याख्यान दिया गया ।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डा०विजय सिंह, मंडल चिकित्सा अधिकारी डा० अमित गुप्ता,श्रीमती गीता कुमारी चौधरी सहायक नर्सिंग अधिकारी के अतिरिक्त नर्सिंग सिस्टर्स श्रीमती कमला श्रीनिवासन, सीता सिंह, आरती, अहिल्या सिंह, चंद्रकला राव, उषा जैसल, अंजना टौड, ऊषा सिंह, सविता, चंदा यादव, कार्यालय कर्मी सर्वश्री राजेश कुमार, संदीप चौहान, सोनाली शुक्ला,कमलेश कुमार, संजय कुमार, दलश्रृंगार सहित पैरामेडिकल स्टांफ सर्वश्री श्रीमती अरूण कुमार,अरूण कुमार मौर्या,महेश कुमार, भानू प्रताप, संजय श्रीवास्तव,मनोज कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, पवन कुमार, प्रशांतो कुमार, विनोद, उजाला, रंजनी, फूला, राकेश चौधरी, प्रतिभा भारती, साधू राम ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में लगभग 45 व्याक्तियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई एवं इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *