राजनीति

योगी के जनता दरबार में मजदूरों ने की सांसद रवि किशन की शिकायत

15जुलाई2022

गोरखपुर में मजदूरों ने बीजेपी सांसद तथा भोजपुरी स्टार रवि किशन के खिलाफ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है, शिकायत में मजदूरों का कहना है कि बीजेपी सांसद ने अपने गोरखपुर वाले आवास पर गृह प्रवेश के दौरान काम करवाया, लेकिन उन्हें मजदूरी का पैसा नहीं दिया, बुधवार को जनता दरबार में मजदूरों ने सीएम योगी के सामने प्रार्थना पत्र देकर अपनी गुहार लगाई है।

प्रार्थना पत्र में मजदूरों ने कहा कि सांसद रवि किशन ने अपने गोरखपुर वाले घर में गृह प्रवेश के दौरान हमसे काम करवाया, लेकिन उस काम की मजदूरी अभी तक नहीं दी गई है, अगर हमें ये पैसे नहीं मिले, तो हम मजबूरन आत्मदाह कर लेंगे, मजदूरों की शिकायत पर सीएम योगी ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं।

मजदूरों का कहना है कि बकाया पैसा मांगने पर बीजेपी सांसद ने अपने सहयोगियों से पैसे लेने की बात कही है, जबकि उनके सहयोगी पैसा मांगने पर धमकी देते हैं, सांसद के सहयोगी कहते हैं कि तुमलोगों को मारकर बंद करा देंगे।

मजदूरों द्वारा सीएम योगी से शिकायत किये जाने के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन का कहना है कि अगर किसी का पैसा बकाया है, तो वो आकर मुझसे बात करें, अपना पैसा लें, आपको बता दें कि सांसद रवि किशन ने गोरखपुर के नौकायान के पास नया घर बनवाया है, बीते महीने 11 जून को गृह प्रवेश कार्यक्रम था, जिसमें मनोज निषाद, सुधीर जायसवाल, संदीप कुमार, विवेक पासवान, धीरज, गोलू , निखिल समेत 15 से 20 मजदूरों ने काम किया, वो गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे, पैसे ना मिलने पर मजदूरों ने सीएम योगी के जनता दरबार में सांसद पर गंभीर आरोप लगाये।

मालूम हो कि भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन अकसर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं, उन्होने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर सीट से जीत हासिल की थी, इससे पहले उन्होने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कांग्रेस से की थी, 2014 चुनाव में वो कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लड़े थे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा, फिर 2017 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गये।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *