पूर्वांचल

रक्षा सूत्र बांध गंगा की रक्षा का लिया संकल्प,बहनों को उपहार में दिया तिरंगा

वाराणसी11अगस्त:रक्षाबंधन पर्व पर नमामि गंगे के सदस्यों ने अहिल्याबाई घाट पर गंगा को रक्षा सूत्र बांधकर गंगा की रक्षा का संकल्प लिया । गंगा तट पर उपस्थित माताओं एवं बहनों को उपहार स्वरूप तिरंगा देकर हर-घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का आवाह्न किया गया। बहनों में कपड़े के झोले वितरित कर सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील की गई । राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर घाटों पर गंगा संग तिरंगा यात्रा निकाली गई । यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और रघुपति राघव राजा राम का उद्घोष किया गया । राष्ट्र ध्वज तिरंगे की अगुवाई में राष्ट्रीय नदी गंगा के किनारे की साफ-सफाई की गई । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमें अपनी गंगा एवं पर्यावरण के संरक्षण की भी याद दिलाता है । रक्षाबंधन पर्व पर मां बहनों की रक्षा के संकल्प के साथ ही वर्तमान परिदृश्य में पर्यावरण व गंगा के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है । कहा कि होठों पर गंगा हो हाथों में तिरंगा हो गंगा संग तिरंगा यात्रा निकालकर हमने राष्ट्रीय नदी की रक्षा का आवाह्न किया है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, पुष्पलता वर्मा, नगीना पांडेय, सरस्वती मिश्रा, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र बाजपेयी, राकेश केसरी, श्रीराम मिश्रा, संतोष साहनी सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *