पूर्वांचल

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन पूर्वांचल शाखा का षष्ठम महाधिवेशन संपन्न

वाराणसी11जून: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की पूर्वांचल शाखा का षष्ठम वार्षिक अधिवेशन सिगरा स्थित रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मेलन केंद्र में मनाया गया। पूर्वांचल प्रबंध निदेशक विद्याभूषण (आईएएस) द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया जिसमें निदेशक कार्मिक प्रशासन इं शेष कुमार बघेल, निदेशक वाणिज्य इं राजेंद्र प्रसाद के साथ पूर्वांचल अध्यक्ष इंजीनियर बलवीर यादव रहे।

प्रबंध निदेशक द्वारा इस सम्मेलन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी गई एवं संगठन की पत्रिका एकता स्मारिका का विमोचन किया गया। प्रबंध निदेशक द्वारा क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के चुनौतीपूर्ण परिवेश में अवर अभियंताओं द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की गई एवं साथ ही अभियंताओं को धनुर्धर अर्जुन व प्रबंधन को सारथी श्री कृष्ण के रूप में सदैव साथ रह कर ऊर्जा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। सम्मेलन के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष वाराणसी इंजीनियर रत्नेश सेठ द्वारा अपने संवाद में बताया गया कि संगठन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा ऊर्जा क्षेत्र की बेहतरी के लिए चुनौतीपूर्ण परिवेश में सीमित संसाधनों के साथ कार्य किया जा रहा है और साथ ही प्रबंधन से अपेक्षा की कि 24 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति एवं बेहतर उपभोक्ता सेवा को बनाए रखने के लिए आवश्यक सीमित संसाधनों की उपलब्धता प्रबंधन द्वारा ससमय किया जाए जिससे किसी अवर अभियंता का उत्पीड़न न हो सके। सम्मेलन के दौरान पूर्वांचल अध्यक्ष इंजीनियर बलवीर यादव द्वारा 21 सूत्रीय मांग प्रबंध निदेशक महोदय को प्रस्तुत किया गया और अपने संवाद में सभी सदस्यों को बेहतर उपभोक्ता सेवा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शत-प्रतिशत राजस्व वसूली, लाइन हानियों को न्यूनतम करना इत्यादि का संकल्प दिलाया।

षष्ठम सम्मेलन में ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आर के त्रिवेदी, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जी बी पटेल, केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जय प्रकाश पटेल, केंद्रीय प्रचार सचिव इंजीनियर अरविंद झा एवं पूर्वांचल की 21 जनपदों से समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसमें मुख्यतः प्रयागराज क्षेत्र से बी के पांडे, मिर्जापुर क्षेत्र से राम सिंह, दिव्येश, आजमगढ़ क्षेत्र से निखिल शेखर सिंह, अवधेश कुमार, बस्ती क्षेत्र से जितेंद्र मौर्य, गोरखपुर क्षेत्र से शिवम चौधरी व वाराणसी क्षेत्र के अध्यक्ष रत्नेश सेठ व क्षेत्रीय सचिव पंकज जायसवाल एवं सुनील कुमार, मुरलीधर, प्रमोद कुमार, लालबरत, शिवेंद्र यादव, गुलाब, जितेंद्र एवं जनपद के अध्यक्ष एवं सचिव अपने पूर्ण सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।

सम्मेलन की अध्यक्षता इं बलबीर यादव व संचालन इं नीरज बिंद जी ने किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *