पूर्वांचल

विद्युत दुर्घटनाओं में लगातार हो रही विद्युत कर्मियों की मौतों से गुस्साए विद्युत कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

वाराणसी21जनवरी: सुरक्षा उपकरणों के अभाव में लगातार हो रही विद्युत दुर्घटनाओं एवं विद्युत कर्मियों की मौतों से गुस्साए विद्युत कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अधिक्षण अभियन्ता कार्यालय सिगरा पर वाराणसी शहर के हवेलिया चौराहा सारनाथ एवं चंद्रिका नगर कॉलोनी सिगरा में हुई विद्युत दुर्घटनाओं जिसमें सारनाथ की घटना में संविदा कर्मी की मौत हो गई एवं सिगरा की घटना में संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल होकर चिकित्सालय में जीवन मौत से जूझ रहा है के मामले को देखते हुए मृतक स्व0शिवप्रकाश की पार्थिव शरीर को रखकर दोषियों पर कार्यवाही करने एवं परिवार को कंपनसेसन दिलाने हेतु नाराज बिजलीकर्मी नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 के आंदोलन को देखते हुए अधिक्षण अभियन्ता द्वारा मौके पर आकर उपखंड अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करते हुए अवर अभियंता को निलंबित कर ,मृतक के माता जी के खाते के रुपया-5लाख स्थानांतरित कराया एवं मृतक के आश्रित को पेंसन दिलाने की कार्यवाही अविलम्ब कराने के आश्वासन पर विधुत मज़दूर पंचायत ने अपना आंदोलन समाप्त किया उसके बाद सभी बिजलीकर्मी दो मिनट के शोक के साथ अपने -अपने कार्यस्थल को लौटे।
वही दूसरी तरफ आज शनिवार 21 जनवरी को विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों ने भेलूपुर पावर हाउस में आपात बैठक कर प्रबंधन के खिलाफ 2फरवरी से आंदोलन का उपरोक्त निर्णय लेकर प्रबंध निदेशक कार्यालय को नोटिस प्रेषित कर दिया है बैठक में वक्ताओं ने नियमित कार्यों पर नियमित कर्मचारियों की भर्ती ना कर दैनिक वेतन पर संविदा कर्मियों को एजेंसियों के माध्यम से रखकर बिना सुरक्षा उपकरणों के व्यवस्था कराएं जनमानस से जुड़े विद्युत विभाग में प्रबंधन द्वारा कार्य कराया जा रहा है जिसके कारण आए दिन विद्युत दुर्घटनाएं हो रही हैं और विद्युत कर्मियों की मौत हो रही हैं वक्ताओं ने बताया कि अभी हाल में ही गाजीपुर में भी एक संविदा कर्मी की विद्युत दुर्घटना में मौत हो गई थी जिस पर गुस्साए विद्युत कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया था विद्युत दुर्घटनाओं के बाद मुआवजा देने एवं इलाज कराने में भी एजेंसियों एवं प्रबंधन द्वारा हिला हवाली की जाती है जहां पर संगठनों द्वारा तत्काल एक्शन लिया जाता है वहां पर प्रबंधन एवं एजेंसी द्वारा कुछ मदद कर दिया जाता है लेकिन दूरदराज के इलाकों में प्रबंधन एवं एजेंसियों द्वारा घोर लापरवाही की जाती है बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन के स्पष्ट निर्देश निर्देश के बाद भी प्रबंधन द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु द्विपक्षीय वार्ता में आयोजित करने में हीला हवाली की जाती है विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश को भी प्रबंध निदेशक कार्यालय द्वारा प्रबंध निदेशक के साथ द्विपक्षीय वार्ता का बार-बार आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन वार्ता का समय अभी तक निर्धारित नहीं किया गया जिसके अभाव में समस्याओं के समाधान हेतु ठोस निर्णय नहीं हो पा रहा है। बैठक में एक प्रस्ताव पास कर प्रबंधन से शनिवार को हुए दोनों विद्युत दुर्घटनाओं में मृत संविदा कर्मी के परिवार को तत्काल निर्धारित ₹500000 रुपए व उसके परिवार के एक सदस्य को संविदा में नौकरी पर रखने तथा घायल कर्मचारी का बेहतर उपचार कराए जाने की मांग के साथ-साथ सभी गैंग के संविदा कर्मियों को अविलंब सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने की मांग की गई। बैठक में अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति एवं पीड़ित परिवारों की इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
बैठक की अध्यक्षता श्री आरके वाही ने किया एवं संचालन जीऊत लाल ने किया।
बैठक को सर्व श्री आरबी सिंह आरके वाही , ओपी सिंह जीऊत लाल , केपी दुबे, राघवेंद्र गोस्वामी ,इंद्रपाल,सौरभ श्रीवास्तवआदि नेताओं ने संबोधित किया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *