पूर्वांचल

विद्युत विभाग:पूर्वान्चल प्रबंध निदेशक की प्रेस कॉन्फ्रेंस,हड़ताल से बिजली आपूर्ति नहीं होगी बाधित,सभी तैयारियां पूरी

वाराणसी/पुर्वांचल 16 मार्च:विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति,ऊ०प्र० के आव्हान पर बिजलीकर्मियो की हड़ताल के दृश्टिगत पूर्वान्चल के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हड़ताल से बिजली व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा इसके लिए तैयारी कर ली गई है। सप्लाई बाधित होने पर वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं। फॉल्ट की जानकारी मिलने पर तत्काल उसे अटेंड कराया जा रहा है। इसके लिए आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए विद्युत उपकेंद्रों और फाल्ट लोकेशन पर जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है। फाल्ट की सूचना मिलते ही निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समस्त कार्यवाही तत्काल सुनश्चिति की जायेगी। प्रबंध निदेशक ने बताया की किसी भी प्रकार की बिजली सम्बन्धित समस्याओं हेतु उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर-1912 तथा टोल फ्री नं० 1800-180-5025 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया है की पूर्वांचल के सभी जोन/क्षेत्रो में अधिकारियों की तैनती की गई है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर बधित लाइन को तत्काल ठीक करा रहे हैं। साथ ही प्रबंध निदेशक ने संघर्ष समिति के घटकों संगठनों से अपील की है कि संवाद के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान कराए। हड़ताल करना उचित नही है इस तरह के कार्य वहिष्कार औऱ हड़ताल में शामिल न हो।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *