पूर्वांचल

विद्युत विभाग: चेयरमैन ने बनवाई तीन-तीन जांच समितियां:388.33 लाख रुपइया की तीव्र गति से हो जांच: बड़ी कार्यवाही का अंदेशा: पूर्वान्चल का जुगाड़ तंत्र सक्रिय

वाराणसी 3 जून: पूर्वान्चल विद्युत वितरण लिमिटेड में आजमगढ़/बलिया/मऊ के वितरण खंडों द्वारा ओ०एण्ड एम० मद में किये गए अत्याधिक खर्चो की जांच के लिए मुख्य अभियंता, आजमगढ़ को अधिकृत किया गया था उसके बाद से कछुआ गति से चल रही तथाकथित भ्रष्टाचार की जांच को गुमनामी कुआँ में जाते देख नाराज़ चेयरमैन द्वारा 29.05.23 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा पूर्वान्चल मुख्यालय स्तर से जांच समिति बनाये जाने के फ़रमान दीये औऱ जाँच को त्वरित गति से पूर्ण करने का आदेश दिया।

MD,पूर्वान्चल शम्भू कुमार ने बनाई तीन तीन जांच समितियां

फ़रमान सुनते ही पूर्वान्चल डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ने जांच का दायरा वृहद होने,जांच लंबे समय तक न चलने औऱ त्वरित गति से जांच को पूर्ण कर आख्या रियासत के आका को उपलब्ध कराने हेतु तीन-तीन समितियों का गठन कर मुख्य अभियंता, आजमगढ़ के दिशा-निर्देश पर किये गये कार्यो का सत्यापन के साथ सम्पूर्ण विस्तृत जांच 3 दिनों में करने के निर्देश दिए है।
#जांच समिति-1 का दायित्व ई०राजेश बालियान औऱ ई०सुनील कुमार को,
#जांच समिति-2 का दायित्व ई०विश्व दीप अम्बारदार औऱ ई०संजय राय को,
#जाँच समिति-3 का दायित्व ई० वकार अहमद औऱ ई० ओ०पी० गुप्ता को दिया गया है।
देखना होगा की ये जांच समितियां अपना अपना दायित्व निर्धारित समय मे पूर्ण करती हैं या हमेशा की तरह पूर्वान्चल के भ्रष्टाचार की चमक में चौधियाँ जाती है।

पूर्वान्चल डिस्कॉम में सक्रिय जुगाड़ तंत्र

सूत्र बताते हैं कि चेयरमैन के चहेते निदेशक, वाणिज्य जो निदेशक, कार्मिक के कार्यो का भार भी कुम्भ घोटाले के आरोपों को ढोने वाले मजबूत कन्धों पर उठा रखा है उनके वातानुकूलित दरबार मे दरबारियों का जमावड़ा लगने लगा।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *