पूर्वांचल

विद्युत विभाग:ADB इंटरनेशनल अतिथियों का रहा काशी भ्रमण का कार्यक्रम,अव्यवस्था से नाराजगी, कल होगा विद्युतिय कार्यो का निरिक्षण कार्यक्रम,स्वागत में डिस्कॉम मुख्यालय प्रांगण का सुद्धिकरण,गाड़ियों की हड़ताल के साइड इफ़ेक्ट आने सुरू

वाराणसी 3 जनवरी:पूर्वांचल विद्युत मुख्यालय में आज गाडियो की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही जिसकी वज़ह से पैदल हुए अधिकारियों की दिनभर ऑफिस औऱ घर के बीच चहल कदमी नजऱ आई औऱ गाड़ी हड़ताल के कारण क्षेत्रो में भ्रमण न होने से राजस्व वसूली प्रभावित होने की खबरें निकल कर आ रही है जिस कारण कमर्शियल विंग को चैयरमैन की फटकार भी सुनने को मिली। दूसरी तरफ़ गाड़ी हड़ताल के बावजूद पूर्वांचल के प्रबंधन निदेशक समेत आला अधिकारीगण अपने इंटरनेशनल अतिथियों के स्वागत में औऱ काशी भ्रमण में व्यस्त नज़र आये।

ADB योजना के तहत किये गए कार्यो का कल होगा निरीक्षण

आज सुबह एशियाई वर्ड बैंक की टीम वाराणसी में आने के बाद विभाग में मुखिया समेत आला अधिकारियों की फ़ौज अतिथियों को एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद काशी विश्वनाथ जी के दर्शन कराने के बाद गंगा आरती में सम्मिलित होकर गंगा दर्शन करवाने में व्यस्त रहे।कल दिन भर योजना में हुए कार्यो के निरिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है।
नायक के खलनायक बनने के कारण हुई गाड़ी हड़ताल के प्रभाव के कारणों की वजह से वाराणसी में ADB टीम के आने औऱ प्रस्थान तक की पूरी जिम्मेदारी हाल में अधीक्षण अभियंता से मुख्य अभियंता पर प्रमोट होने वाले अधिकारी के कंधों पर सौपी गई।

अतिथियों की दूर की नाराज़गी

सूत्र बताते है की काशी विश्वनाथ जी के दर्शन के समय हुई अव्यवस्था से इंटरनेशनल अतिथियों ने नाराजगी जाहिर की जिस पर विभागीय अधिकारियो ने मोर्चा संभाल कर प्रधानमंत्री के लोक सभा क्षेत्र होने के कारणों का हवाला देते हुए अतिथियों की नाराज़गी दूर की।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *