ताज़ातरीन

विश्व उपभोक्ता दिवस पर बिजली का उपभोक्ता रहा परेशान,विद्युत विभाग में समूचे प्रदेश में कार्यवहिष्कार का दिखा असर विद्युत सप्लाई संबंधी शिकायतों की भरमार

प्रबंधन ने पूर्वान्चल में उतारी रिटायर्ड अभियंताओ की टीम,जाने कौन-कौन है अभियन्ता

वाराणसी/लखनऊ15 मार्च: विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनरतले आज प्रदेश के समस्त जिलों के साथ बनारस में भी बिजलिकर्मियो ने सुबह-10बजे तक सभी बंद लाइनो को चालू कर भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर कार्यबहिष्कार सभा की, 10 बजे के बाद से प्रदेश भर में बिजली सप्लाई से संबंधित शिकायतो की खबरे आनी लगी परन्तु बिजलीकर्मियो के कार्य वहिष्कार के चलते शिकायतो को समाप्त करने का सिलसिला बहुत धीमा रहा जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को बिजली समस्याओ से दो-चार होना पड़ा। शाम तक प्राप्त खबरों के मुताबिक़ पूर्वान्चल औऱ दक्षिणांचल डिस्कॉम में शिकायतो का निस्तारण प्रभावित हुआ,केस्को में सबसे कम शिकायतो की खबरे रही।
प्रदेश मे प्राप्त बिजली संबंधी शिकायतो/निस्तारण की स्थति
PUVVNL-545/68
DVVNL-788/192
PVVNL-930/619
MVVNL-1217/608
KESKO-45/18
पूर्वान्चल में सबसे ज़्यादा बिजली सप्लाई बाधित रही
*ऊर्जा प्रबंधन ने पूर्वान्चल में उतारी सेवानिवृत्त अभियंताओ की टीम*
बिजलीकर्मियो के कार्य वहिष्कार/हड़ताल के की नोटिस के बाद बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए उर्जा प्रबंधन की व्यवस्था का पहले ही दिन पोल खुलना सुरू हो गया,की गई सारी व्यवस्था का पहले ही दिन डामाडोल होते ही प्रबंधन ने विभाग के सेवानिवृत्त हुए अभियंताओ को मैदान में उतारने के आदेश दे दिए,पूर्वान्चल के 9 जिलों की जोनों की कमान अब ये सेवानिवृत्त अभियन्ता संभालेंगे।

अश्वनी कुमार श्रीवास्तव-प्रयागराज
पी०एन०उपाध्यक्ष-पारेषण गोरखपुर
आलोक रंजन सिंह-बस्ती
अविक्षीत सिंह-ओबरा
राजीव कुमार-सोनभद्र
राजेश रंजन सिंह-आजमगढ़
गिरीश कुमार-अनपरा
शैलेन्द्र कुमार-वाराणसी

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *