पूर्वांचल

वोट नहीं डालने वाला सरकार के खिलाफ बोलने का हकदार नहीं- जिला निर्वाचन अधिकारी

वाराणसी1मार्च:मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज कमिश्नरी आडिटोरियम में मतदाता जागरूकता की बैठक को सम्बोधित किया गया।

मण्डलायुक्त न कहा कि हम लोग सोशल मीडिया और टीवी के माध्यम से सारी दुनिया की जानकारी रखते हैं, आप जानते हैं कि अपनी सरकार चुनने के लिए कितने हिंसक/अहिंसक आंदोलन होते हैं हज़ारों लोग सड़कों पर उतर जाते हैं। आजादी के दिन से ही हमको वोट देने का अधिकार प्राप्त है, लेकिन केवल अधिकार प्राप्त होने से कुछ नहीं होता जब तक अपने अधिकार का प्रयोग न करें। पूरे देश को रास्ता दिखाने का कार्य काशी ने इतिहास के प्रारम्भ से ही किया है। अब आप लोग अपने संगठन के चुनाव में कितनी मेहनत से कैम्पेन करते हैं, वैसे ही काशी के लोगों के द्वारा यह संदेश पूरे प्रदेश देश को बड़ी संख्या में मतदान करके दें और यह सिद्ध करें कि हम सब लोकतंत्र के मजबूत सिपाही हैं।

जिलाधिकारी ने विभिन्न संगठनों, क्लबों, व्यापार मंडल, शैक्षिक संस्थाओं व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस जिले में बुद्धजीवियों की कमी नहीं है, तीन-तीन युनिवर्सिटी हैं यहां पर फिर भी मतदान का प्रतिशत 60 प्रतिशत से ऊपर नहीं होता। बीएचयू और बीएलब्ल्यू का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां शिक्षा का संचार होता है और जहां बड़े-बड़े इंजीनियर और शिक्षित लोग हैं इसके अलावा डाक्टर्स,पद्मभूषण, पद्मविभूषण, पद्मक्षी आदि सम्मान से अलंकृत इतनी विभूतियां हों वहां का वोटिंग प्रतिशत इतना कम होना लोकतंत्र में आस्था का अभाव दर्शाता है इससे लोकतंत्र कमजोर होता है।

हमने आजादी की लड़ाई लोकतंत्र में वोटों के अधिकार के लिए लड़ी जिससे हम अपनी सरकार बना सकें किसी बाहरी ताकत के अधीन न रहें।

उन्होंने कहा कि आप शहर के जिम्मेदार और प्रभावशाली लोग हैं आपके प्रभाव से बहुत से लोग वोट देने बूथ तक जायेंगे यह आपके ऊपर है कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान के दिन बूथ पर भेजें।

महिलाओं की जागरूकता और सशक्तीकरण पर बहुत कार्य हुआ अब उनको वोट डलवाना हैं, साथ ही युवा संगठनों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया।

इसके अलावा बार एसोसिएशन, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों व शिक्षण संस्थाओं के लोगों ने भी अपने विचार रखे।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *