पूर्वांचल

स्वच्छ गंगा के लिए तुलसी घाट पर किया श्रमदान, नमामि गंगे टीम और गंगा टास्क फोर्स ने की सफाई

वाराणसी 26नवंबर :शनिवार को तुलसी घाट पर पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने की नमामि गंगे टीम और 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने कसम खाई ‌। उत्तर वाहिनी मां गंगा के तट की साफ-सफाई की। तुलसी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। घाट के कोने-कोने को साफ किया गया। नमामि गंगे के आह्वान पर आयोजित बृहद स्वच्छता अभियान में गंगा स्वच्छता की सभी ने शपथ ली। मां गंगा के लिए हजारों संकल्पबद्ध हुए। तुलसी घाट पर मां गंगा की तलहटी साफ की गई। गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने हनुमान चालीसा के पाठ के बाद उत्साहपूर्वक गंगा में पड़ी पॉलिथीन, कपड़े, तस्वीरें और अन्य गंगा को प्रदूषित कर रही सामग्रियों को कूड़ेदान में फिकवाया । वहीं, सभी ने ‘सबका साथ हो, गंगा साफ हो’ के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील की नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा सफाई अभियान के लिए युवाओं और माताओं-बहनों का उत्साह मां गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है। स्वच्छता की प्रतिबद्धता के लिए संकल्प, साफ-सफाई और जागरूकता से अपनी गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होंगी। घाटों पर आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा से सबको जोड़ना है। उन्होंने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गंगा टास्क फोर्स के कर्नल हेमंत गंभीर सूबेदार शिवेंद व जवानों सहित नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, एसके वर्मा, नगीना पांडेय सुधा वर्मा, रजनी वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *