ताज़ातरीन

JNU में फिर छात्र संगठनों में टकराव, ABVP ने AISA पर मारपीट का आरोप

नई दिल्ली15नवंबर:जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर से छात्र संगठनों के बीच टकराव होने का मामला सामने आया है. जेएनयू कैंपस में बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के छात्रों के बीच जमकर नारेबाजी हुई है. ABVP ने AISA के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है. ABVP ने आरोप लगाया है की जब वो लोग यूनिवर्सिटी में मीटिंग कर रहे थे उसी दौरान AISA से जुड़े छात्रों ने आकर मारपीट की. आरोप है कि कई छात्रों को चोट आई है, जिसके बाद AIIMS में इलाज करवाया गया. मामला 14 नवंबर रात 9 बजकर 45 मिनट का बताया जा रहा है.

आरोप लगाया जा रहा है कि स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में जब ABVP की मीटिंग चल रही थी, तभी वामपंथी विचारधारा के समर्थक AISA और SFI जैसे संगठनों ने उनपर हमला कर दिया. इस टकराव के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें दिख रहा है कि एक कमरे के अंदर ABVP के कार्यकर्ता बैठे हुए हैं और बाहर नारेबाजी चल रही है. ये नारेबाजी AISA से जुड़े छात्र कर रहे हैं. इनके हाथ में डफली लेकर ‘देख लिया है देखेंगे…’ और ‘कदम-कदम पर लड़ेंगे तुमसे…’ ‘ABVP मुर्दाबाद…’ जैसे नारे लगाते दिख रहे हैं. इसके जवाब में ABVP के छात्र भी अंदर से ‘ABVP जिंदाबाद..’ और ‘वंदे मातरम…’ जैसे नारे लगा रहे हैं.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *